पटना से आयी थी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम
Advertisement
20 वर्षों से रुके रेफरल अस्पताल का काम 20 दिन बाद होगा शुरू
पटना से आयी थी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम दरौली : प्रखंड के दोन रेफरल अस्पताल करीब 20 वर्षों से अर्धनिर्मित भवन को बनने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को पटना से आयी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम ने भवन निर्माण के लिए पुराना अस्पताल […]
दरौली : प्रखंड के दोन रेफरल अस्पताल करीब 20 वर्षों से अर्धनिर्मित भवन को बनने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को पटना से आयी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम ने भवन निर्माण के लिए पुराना अस्पताल परिसर का सर्वे किया. इस दौरान देखा गया कि यहां भवन पहले से बनाया गया है, जो जर्जर हाल में है. टीम के रिपोर्ट देने के बाद करीब 20 दिन में ही भवन को बेहतर ढ़ंग से निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
इस दौरान विधायक सत्यदेव राम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच करने आयी टीम का सहयोग किया. विधायक ने टीम के सदस्यों को बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ने 1991-92 में इस रेफरल अस्पताल का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से यहां आज तक कार्य शुरू नहीं हो सका था. इलाज कराने के लिए ग्रामीणों को शहर में जाना पड़ता था. मैंने कई बार विधानमंडल में बैठक के दौरान अस्पताल को बनाने के लिए आवाज उठाया था. उसके बाद यहां के स्थानीय ग्रामीण भी पिछले माह अर्धनिर्मित भवन को बनाने के लिए अनशन पर बैठे थे.
उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल को बनने से यहां के मरीजों को शहर नहीं जाना पड़ेगा. पटना से आयी सर्वे टीम में राघवेंद्र कुमार ओझा, हेमंत कुमार, सुधीर कुमार शामिल थे. उधर ग्रामीणों में गुड्डू सिंह, सुरेंद्र पांडे, शरीफ खान, अर्जुन कुमार, अनूप कुमार शर्मा, विजय बैठा, राधेश्याम में खुशी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement