दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के जलालपुर पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत से ग्रामीणों ने जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा के विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि हैं कि सोमवार को संध्या 8.45 बजे मेरे निजी वाहन पर सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के उमाशंकर सिंह इंटर कॉलेज के पास अकारण जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में मेरी मारुति कार बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गयी. मुझे एवं मेरे पुत्र राजेश चंद्रा, वाहन चालक सुनील चौबे को भी चोटे आयी है. दरअसल कल संध्या करीब छह बजे मैं अपने कटहरी बाग छपरा आवास से सीवान शहर में एक निजी समारोह में सम्मिलित होने जा रहा था. रास्ते में लग्न एवं अन्य कारणों से कई जगह सड़क जाम का सामना करना पड़ा.
लगभग नौ बजे जब मेरी गाड़ी उस स्थान पर पहुंचे तब रास्ते पर कुछ चहल पहल थी. संभवत: किसी दुर्घटना के कारण लोगों द्वारा मुख्य सड़क को जाम किया गया होगा. जब तक हम पीछे वापस आने का प्रयास करते तब तक दो दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उसमें से एक गाड़ी की चाबी निकाल कर भाग गया. हमारे चेहरे पर लगे चोट के कारण लगातार खून बह रहा था और जख्मी स्थान को रूमाल से पकड़े हुए हम उपद्रवियों से अपने प्राण एवं गाड़ी की सुरक्षा के लिये निवेदन करते रहे. इस बीच एक लड़के ने सहानुभूति दिखाते हुए दौड़कर चाबी वापस करवाया और किसी तरह हम पीछे जान बचा कर वापस एकमा की तरफ लौटे. इस दौरान भी लगातार गाड़ी पर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर बरसाये जाते रहे पूरा वाक्या कुछ ही मिनटों में हुआ और हम इसका कारण नहीं समझ पाएं कि आखिर हम पर किस कारण से हमला किया गया. एकमा वापस आकर मैंने अपने मित्र वीरेंद्र यादव को फोन कर बुलाया और वे हमें एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉ राघवेंद्र किशोर ने हम उपचार किया और एकमा थाने में जाकर फर्द बयान देने को कहा. तस्वीर और बयान की कॉपी संलग्न कर रहा हूं. मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं और मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर बिहार में निर्दोष लोग कब तक प्रताड़ित होते रहेंगे.