घायल ने भरत सिंह नामक बंदी पर गर्दन काटने का लगाया आरोप
Advertisement
डीडीसी, एसडीएम व सीएस ने सदर अस्पताल पहुंच कर बंदी से ली घटना की जानकारी
घायल ने भरत सिंह नामक बंदी पर गर्दन काटने का लगाया आरोप जेल प्रशासन की सुरक्षा पर फिर से उठने लगे सवाल सीवान : रविवार को मंडल कारा सीवान में बंदी मोहम्मद सद्दाम पर हुए तेज धारदार हथियार से हमला की घटना ने सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है. इस घटना के बाद […]
जेल प्रशासन की सुरक्षा पर फिर से उठने लगे सवाल
सीवान : रविवार को मंडल कारा सीवान में बंदी मोहम्मद सद्दाम पर हुए तेज धारदार हथियार से हमला की घटना ने सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है. इस घटना के बाद कयास लगाया जा रहा है कि जेल की कैसी सुरक्षा व्यवस्था है. सबसे अंदर बंदियों के पास तेज धारदार हथियार तक पहुंच गया. अगर सुरक्षा में चुक नहीं रहती तो ऐसी घटना नहीं हो सकती. घटना के बाद से जेल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गयी है. यह कोई पहली घटना नहीं है कि वर्चस्व की लड़ाई में किसी का गर्दन काटा गया है. इसके पूर्व में भी कई बार हमला व मारपीट की घटना हो चुकी है. मारपीट की घटना में दो विचाराधीन कैदी प्रदीप पंडित तथा अजीत कुमार राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जेल प्रशासन ने घायल दोनों कैदियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था.
हालांकि जेल प्रशासन का कहना था कि मानसिक रूप से विक्षिप्त कैदी अजीत कुमार राम ने प्रदीप कुमार पंडित को पीछे से बार कर घायल कर दिया था. इसके अलावा जेल में अन्य कई घटना भी हो चुकी है. वहीं जैसे ही बंदी को पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया कि उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग पल-पल की जानकारी एंबुलेंस में तैनात कर्मियों से ले रहा था .
ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
जिला पर्षद सदस्य की हत्या कराने की मिली धमकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement