36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर साथी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. […]

थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना

हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के सीवान-आंदर मुख्य मार्ग पर साथी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर ले जाने के क्रम में उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी. बता दें कि दरौंदा थाना क्षेत्र के राजापुर पसीवर गांव निवासी वीरेंद्र मिश्र के पुत्र उज्ज्वल कुमार मिश्र प्राइवेट शिक्षक के रूप में हुसैनगंज स्थित वीवी मिशन उच्च विद्यालय में बायोलॉजी के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.
वह हुसैनगंज के थाना रोड़ में उदय तिवारी के भवन में कोचिंग चलाते थे. इधर वीवी मिशन के संस्थापक व संचालक मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय 30 मई को बंद गया था. वह एक वर्ष से विद्यालय में कार्यरत थे. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक उज्ज्वल प्रतिदिन की भांति कोचिंग से पढ़ाकर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच साथी पेट्रोल पंप हुसैनगंज के सामने गिट्टी व बालू की दुकान पर ट्रक से सड़क के पास बालू उतारा जा रहा था. अभी वह उस तरफ से गुजर ही रहे थे कि अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में काफी गंभीर चोट आयी. ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल से एंबुलेंस मंगाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर ले जाने के क्रम में हीं उनकी मौत हो गयी.
मृतक शिक्षक अविवाहित थे. उनके आकस्मिक मौत पर विद्यालय व्यवस्थापक भैरो तिवारी, डायरेक्टर शिक्षक अरविंद कुमार तिवारी , संचालक मनीष कुमार तिवारी, प्राचार्य उमाशंकर यादव, शिक्षक मनोज कुमार, ओमप्रकाश साह, अनिल साह, मनोज साह सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें