बड़हरिया : बड़हरिया प्रखंड व जामो थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में अयोध्या सिंह के घर पर उनके पड़ोसियों ने गुरुवार को धावा बोलकर अयोध्या सिंह व उनकी पत्नी कलावती देवी व बेटी पुष्पा कुमारी सहित छठू सिंह व अजीत कुमार को घायल कर दिया. पीड़ित अयोध्या सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि गुरुवार को उनके पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से लैस होकर मेरे घर पर हमला बोल दिया व आते ही मेरी अौर परिजनों की मारपीट शुरू कर दी. साथ ही, मेरे दलान में में रखी पेटी व अन्य सामान उठाकर चले गये. पेटी में 25 हजार रुपये व जमीन के कागजात थे. साथ ही, हमलावरों ने चापाकल व कर्कट को तोड़ दिया.
सभी घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं डॉक्टरों ने अयोध्या सिंह की बिगड़ती हालत देखकर पटना रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने जामो थाना कांड संख्या-84/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसमें रामेश्वर प्रसाद, विद्या प्रसाद, मदन प्रसाद, ललन प्रसाद, अशोक, अशोक प्रसाद, विनोद प्रसाद, मुन्ना कुमार सहित करीब एक दर्जन पड़ोसियों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है व आरोपितों की धर-पकड़ की प्रक्रिया चल रही है.