सीवान : कुख्यात अपराधी देवेंद्र यादव के मामले में यूपी के देवरिया जिले के बनकटा, लार और बिहार के गुठनी थानों की अलग-अलग कहानी सामने आ रहीं है. तीनों थानों में कोई मेल नहीं है. लोग अब पुलिस की कार्य पद्धति पर अंगुली उठाने लगे हैं. बताते है कि गुठनी पुलिस ने रविवार के देर शाम युवक को सफारी गाड़ी के साथ भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया. उस युवक को यूपी पुलिस शनिवार से ही अपनी गिरफ्त में रखे हुई थी, जिसके विरोध में युवक के गांव के ग्रामीणों ने बनकटा थाने पर प्रदर्शन भी किया था. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने बवाल से बचने के लिए देवेंद्र को बिहार पुलिस के हवाले किया है,
वहीं बिहार पुलिस ने आरोपित को शराब के साथ पकड़ना बताया है.
पिछले दिनों अखबारों में खबर भी प्रकाशित हुई थी फिर उसी युवक को गुठनी थाने की पुलिस द्वारा शराब और सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार करना बताया. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योकि जिस युवक को पुलिस ने चालक के रूप में गिरफ्तार किया है, वह चारपहिया वाहन चलाता हीं नहीं है. हालांकि गिरफ्तार युवक देवेंद्र यादव बड़ा अपराधी है, क्योकि यूपी के बनकटा, लार और मईल थानों की पुलिस भी उसकी तलाश में थीं. गुठनी थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या
134/18में श्रीकरपुर चेकपोस्ट प्रभारी ने लिखा है कि रविवार देर शाम करीब नौ बजे यूपी की ओर से आ रही एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी को जांच के लिए रोका गया, तो चालक भागने का प्रयास करने लगा, जिसको पकड़ लिया गया.और पूछताछ पर चालक ने अपना नाम देवेंद्र यादव ग्राम छितौनी यूपी बताया, जब गाड़ी की जांच की गयी तो उसमें से 14 पेटी अग्रेंजी शराब मिली. शराब मिलते ही चालक देवेंद्र को गिरफ्तार कर शराब सहित वाहन को जब्त कर लिया गया और प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार देवेंद्र को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
वहीं, इस गिरफ्तारी के संदर्भ में देवेंद्र के परिजनों ने मैरवा क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार से मिलकर अपना पक्ष रखा और न्याय की गुहार लगायी. देवेंद्र के परिजनेां ने बताया कि बनकटा पुलिस ने देंवेद्र को 26 मई की रात 11 बजे उसके पैतृक घर बनकटा थाने के ही छितौनी गांव से बिना किसी वारंट के गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी का विरोध करने पर उसकी माता तथा भाई को मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज भाटपाररानी पीएची में कराया गया. 27 मई की सुबह छितौनी के सैकड़ों ग्रामीणों ने बनकटा थाना पहुंचकर देवेंद्र गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया था. पहले तो थानाध्यक्ष ने बल प्रयोग कर सबको भगाना चाहा परंतु ग्रामीण नहीं हटे तो थानाध्यक्ष ने बताया कि देवेंद्र को अपराध शाखा पुलिस ले गयी है. लेकिन ग्रामीणों को गुप्त सूचना मिली कि उसे लार थाने में रखा गया है. ग्रामीण का कहना है कि हमलोग 27 मई को तीन चार बजे लार थाना पहुंचे, जहां हवालात में देवेंद्र था, लेकिन परिजनों से मिलने नहीं दिया गया और बताया कि कल जेल भेजा भेज दिया जायेगा. अलगी सुबह जब ग्रामीण लार थाना पहुंचे तो पता चला कि देवेंद्र को बिहार की गुठनी पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा है.
यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर सीवान के गुठनी थाने की पुलिस को भेजा
बर्खास्त सिपाही पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
कुख्यात अपराधी है
गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के लार व बनकटा थानों पर परिजन कर चुके हैं हंगामा
एएसपी व मैरवा इंस्पेक्टर से मिल बर्खास्त सिपाही को बताया निर्दोष
तथ्य छिपा नौकरी करने के आरोप में हुआ था बर्खास्त
बनकटा थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी देवेंद्र यादव उर्फ पहलवान बिहार पुलिस में कार्यरत था. वह कई अापराधिक मामलों का आरोपी है, तथ्य छिपाकर नौकरी पानी के चलते बाद में उसे बर्खास्त कर दिया गया था.