36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से 15 करोड़ का कारोबार प्रभावित, आज भी बंद रहेंगे बैंक

विरोध. विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बैंककर्मी बैंकों से निराश लौटे ग्राहक, एटीएम से भी नहीं निकले रुपये सीवान : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले में बैंकों में हड़ताल रही. हड़ताल की वजह से लगभग 15 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. सैकड़ों ग्राहक बिना लेनदेन किये घरों को […]

विरोध. विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बैंककर्मी

बैंकों से निराश लौटे ग्राहक, एटीएम से भी नहीं निकले रुपये
सीवान : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले में बैंकों में हड़ताल रही. हड़ताल की वजह से लगभग 15 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. सैकड़ों ग्राहक बिना लेनदेन किये घरों को लौटते रहे. ग्राहकों में मायूसी दिखाई दी. विभिन्न मांगों को लेकर यूनियंस ने बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की है, जिसका पूरे जिले में असर दिखा. ग्राहकों को हड़ताल के संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण बैंक से आकर लौटना पड़ा. भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल की. सुबह से ही लेन-देन के लिए ग्राहक पहुंचे, लेकिन जब ताले लटके हुए देखे तो निराश हो गये.
कुछ ग्राहकों ने जानकारी वाले अफसर व कर्मचारियों को फोन तक किया, लेकिन जब हड़ताल होने की बात पता चली तो घरों को लौटने लगे. ऐसे हालात में ग्राहकों ने एटीएम का भी रुख किया, मगर वहां ज्यादा भीड़ रही. वहां भी भीड़ की वजह से कई ग्राहक लेनदेन नहीं कर सके. अमूमन जिले में एक बैंक शाखा में रोजाना करोड़ों का लेनदेन होता है. हड़ताल के कारण करोड़ों का लेनदेन प्रभावित होने की बात कही जा रही है. लीड बैंक के मैनेजर ने बताया कि करीब 15 करोड़ का कारोबार हड़ताल के कारण प्रभावित हुआ है.
बैंककर्मी बोले- मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा विरोध : बुधवार से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सभी बैंकों के कर्मी हड़ताल पर चलें गये. यह हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी. देश भर के 10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी इस हड़ताल में शामिल हुये हैं. इस हड़ताल के कारण एटीएम ट्रांजेक्शन भी काफी प्रभावित हुआ है. जिसके कारण दोपहर होते ही अधिकांश बैंक के एटीएम खाली हो गये . कई स्थानों पर तो ग्राहकों की लंबी कतार भी देखने को मिली. हड़ताल को लेकर सभी बैंकों के कर्मियों ने नगर के बबुनिया मोड़ के समीप स्थित केनरा बैंक के समीप एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है,
तब तक आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. नेताओं ने कहा कि नोटबंदी समेत जनधन, मुद्रा और अटल पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं के लिए पिछले 2-3 साल में बैंक कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है. कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है. उसके बाद भी हमलोगों की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. यह हड़ताल कार्यक्रम महासचिव कलीमुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में की गयी.
उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण किसी भी बैंक में कार्य नहीं हुआ है. बैंकरों की मांगों पर पर सरकार अभी तक किसी प्रकार का विचार नहीं कर रहीं है. जल्द से जल्द दो पाक्षिक वेतन समझौता कराना है. इसके अलावा हमारी मांग है कि बैंकों में आउट सोर्सिंग का बहाली बंद की जाये और बैंक में पक्की नौकरी दी जाये. इतना ही नहीं बढ़ते काम के बोझ को भी कम किया जाये. मौके पर विशाल रंजन, विकास, संजीव श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें