मैरवा : रविवार की रात मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर में आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायल ने इस मामले में आवेदन थाने में दिया है. अपने आवेदन में उसने अपने पड़ोसी अनिल प्रसाद, अजीत कुमार, वृज नंदन भगत तथा पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. अपने आवेदन में कहा है कि वह रात के 11:30 पर अपने दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान ये लोग आए तथा उसके घर में लूटपाट करने लगे.
मना करने पर अनिल ने चाकू तथा लाठी डंडे से मारकर मेरे पति बेटा बेटी तथा भाई को घायल कर दिया. मेरी अटैची जिसमें 40 हजार रुपये नकद, चेन तथा अंगूठी रखा था. जिसे लेकर भाग गया. इनका बराबर का यह पेशा है. इन पर उचित कार्रवाई की जाये. हालांकि जमीनी विवाद होने के कारण स्थानीय प्रबुद्ध मामले को हल कराने में लगे हैं. थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला ने मैरवा में मौजूद नहीं होने से ऐसी किसी जानकारी से इन्कार किया है.
भूमि विवाद में एक पक्ष के तीन लोग घायल : हसनपुरा. एमएच नगर थाना के महुवल महाल गांव में सोमवार को भूमि विवाद में तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में धुरेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार तथा मुकेश कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी हसनपुरा में कराया गया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि भूमि विवाद को ले दूसरे पक्ष के बगल के ही राजू महतो, ललन महतो, राहुल महतो, राज कुमार महतो आदि ने मिल कर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में पीड़ितों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हैं. इस मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.