सीवान : जिले में अतिथि शिक्षक के 397 रिक्त पदों के लिए पहले दिन मंगलवार को 90 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया. आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हाथों हाथ जमा हो रहा है. बुधवार से आवेदन सर्व शिक्षा अभियान के सभागार कक्ष में लिया जायेगा. आवेदन जमा कर रहे पवन कुमार ने बताया कि पहले दिन 90 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किया. जिसमें अंग्रेजी विषय के पांच, गणित के 22, भौतिकी के 36, रसायन शास्त्र के 18, जंतु विज्ञान के आठ तथा वनस्पति विज्ञान के एक अभ्यर्थी शामिल है. उन्होंने बताया कि जैसे तिथि नजदीक होगी, भीड़ बढ़ने की संभावना है.
बता तें चलें कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार रिक्त पदों के लिए सरकार ने अतिथि शिक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. आवेदन चार जून तक लिया जायेगा. जबकि नौ जून को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. वहीं 10 से 13 जून के बीच अभ्यर्थियों से स्कूल का विकल्प लिया जायेगा. अतिथि शिक्षकों की यह बहाली जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों के राजकीय, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए की जा रही है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अंग्रेजी विषय के 74, गणित के 73, भौतिकी के 111, रसायन शास्त्र के 112, जंतु विज्ञान के 10 तथा वनस्पति विज्ञान के 17 रिक्त पदों पर नियोजन किया जाना है.
कैसे डाउनलोड करें हॉल टिकट : शिक्षार्थी को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए एनआईओएस की वेबसाइट पर जाना होगा. हॉल टिकट के ऑप्शन को क्लिक कर एनरौलमेंट नंबर व डेट ऑफ बर्थ जमा करते हुए तस्वीर युक्त हॉल टिकट जारी होगा.
परीक्षा में तीन सेट में होंगे अलग-अलग प्रश्न : परीक्षा में अलग-अलग पॉकेट में तीन सेट में प्रश्नपत्र होगा. सेट ए, बी व सी जैसी प्रश्नपत्र का सेट होगा. बैठक की व्यवस्था इस प्रकार से की गयी है ताकि अगल-बगल के परीक्षार्थी को एक ही प्रश्नपत्र का सेट नहीं मिल सके. साथ ही परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका 32 पृष्ठों की मिलेगी.
इसके अतिरिक्त पुस्तिका नहीं मिलेगी.
कुल 70 अंकों की होगी परीक्षा
बहु विकल्पपहला खंड 20 अंक
लघु उत्तरीय दूसरा खंड 30 अंक
दीर्घ उत्तरीय तीसरा खंड 20 अंक