रघुनाथपुर : थाने के परहिया गाव निवासी एक विवाहिता की हत्या कर ससुरालियों ने शव को गायब कर दिया. इसका खुलासा उस समय हुआ जब मृतका की चाची थाने पहुंची. मृतका के चाचा माणिक चंद्र मांझी की पत्नी सोना देवी ने अपनी भतीजी शोभा देवी की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया. उसने नौ लोगों को आरोप करते हुए कहा कि 16 मई को दोपहर मैं अपने भतीजी के गांव गयी तो वह कही दिखायी नहीं दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छापेमारी भी किया परंतु उसका कही पता नहीं चला. चाची का आरोप है कि दहेज के लिए मेरी भतीजी की हत्या कर ससुरालियों ने शव को गायब कर दिया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पति गौतम मांझी, ससुर भगरासन मांझी, सास गयशा देवी, भसुर कन्हैया मांझी, रमेश मांझी, देवर सत्येंद्र मांझी, देवरानी गुड्डी देवी, गीता देवी व नेहा देवी को आरोपित किया है. शोभा की शादी 2014 में हुई थी. उसे दो पुत्र है. छोटा पुत्र सात माह का है.