भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास तैनात पुलिस पदाधिकारी एएसआई बीएन राम पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया. वह लाउडस्पीकर को बजाने को लेकर दो पक्षों में हो रही कहासुनी को सलटाने पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर ही हमला बोल दिया गया. जिसका मामला थाने में दर्ज हुआ है.
मालूम हो कि शब-ए-बरात के अवसर पर एएसआई बीएन राम ड्यूटी बहादुरपुर में थी. वहां आयी बरात में लाउडस्पीकर को बजाने को लेकर दो पक्ष आपस गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे पर लाठी , डंडा एवं तलवार से हमला बोल दिया. सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस पदाधिकारी बीएन राम के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर ईंट पत्थर से हमला किया गया. जान बचाकर वह इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष जब पहुंचे तो हमलावर भाग चुके थे.
एक पक्ष के सरोज राय, शंकर राय, अवधेश राय, राजकुमार राय, बिक्रमा राय, सुरेंद्र राय, सुरेश राय, उमा राय एवं वीरेंद्र राय तथा दूसरे पक्ष के सेराजुद्दीन मियां, मुन्ना मियां, आफताब, पप्पू मियां, सलाउदिन मियां, सोनी मियां, भनेर मियां, कुरबान मियां सहित 40 से पचास अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. इन पर भादवी कि धारा 147, 148, 149, 323, 341, 337, 338, 353, 504 के तहत कांड संख्या 97 /2018 दर्ज हुई है. पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी की फिराक में जुटी हुई है.