21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में बीच बचाव करने गये एएसआई पर हमला, जख्मी

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास तैनात पुलिस पदाधिकारी एएसआई बीएन राम पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया. वह लाउडस्पीकर को बजाने को लेकर दो पक्षों में हो रही कहासुनी को सलटाने पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर ही हमला बोल दिया गया. जिसका मामला थाने में […]

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थित कब्रिस्तान के पास तैनात पुलिस पदाधिकारी एएसआई बीएन राम पर स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा हमला बोल दिया. वह लाउडस्पीकर को बजाने को लेकर दो पक्षों में हो रही कहासुनी को सलटाने पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर ही हमला बोल दिया गया. जिसका मामला थाने में दर्ज हुआ है.

मालूम हो कि शब-ए-बरात के अवसर पर एएसआई बीएन राम ड्यूटी बहादुरपुर में थी. वहां आयी बरात में लाउडस्पीकर को बजाने को लेकर दो पक्ष आपस गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे पर लाठी , डंडा एवं तलवार से हमला बोल दिया. सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस पदाधिकारी बीएन राम के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर ईंट पत्थर से हमला किया गया. जान बचाकर वह इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष जब पहुंचे तो हमलावर भाग चुके थे.

एक पक्ष के सरोज राय, शंकर राय, अवधेश राय, राजकुमार राय, बिक्रमा राय, सुरेंद्र राय, सुरेश राय, उमा राय एवं वीरेंद्र राय तथा दूसरे पक्ष के सेराजुद्दीन मियां, मुन्ना मियां, आफताब, पप्पू मियां, सलाउदिन मियां, सोनी मियां, भनेर मियां, कुरबान मियां सहित 40 से पचास अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. इन पर भादवी कि धारा 147, 148, 149, 323, 341, 337, 338, 353, 504 के तहत कांड संख्या 97 /2018 दर्ज हुई है. पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी की फिराक में जुटी हुई है.

दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने के दौरान हुई घटना
बरात में बज रहे लाउडस्पीकर को लेकर हुआ था विवाद
दोनों पक्ष से 17 नामजद व 40 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें