36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन कारतूस और एक कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के हिलसड़ बागीचे में अपराध व लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं फरार हुए अन्य अपराधियों की जानकारी ले गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पूछताछ के क्रम में […]

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के हिलसड़ बागीचे में अपराध व लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं फरार हुए अन्य अपराधियों की जानकारी ले गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने यूपी से आ रहे शराब की खेप का इंतजार करने की बात कही . इधर पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

मालूम हो कि हिलसड़ बागीचे में अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनाने की जानकारी पुलिस को मिली. इस सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी. थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ हिलसड़ बागीचे में छापेमारी की गयी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अपराधी भागने लगे. पुलिस ने एक को पकड़ लिया गया. पकड़़ा गया अपराधी सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव का इमामुद्दीन है. जिसके पास से 315 बोर का तीन जिंदा कारतूस, एक कट्टा एवं शराब की बोतलें बरामद हुई है.

भागने वाले लोगों में से एक की शिनाख्त भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भेड़वनिया निवासी अमित यादव के रूप में हुई है. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप आने का भी इन लोगों को इंतजार था. गिरफ्तार इमामुद्दीन का आपराधिक इतिहास रहा है. भगवानपुर थाना के कांड संख्या 191 ,192 , वर्ष 2014 का अभियुक्त है . उस पर जनता बाजार , बनियापुर , सहजीतपुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है . सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया .

छपरा के बनियापुर में 2015 में दिया था घटना को अंजाम : सीवान. भगवानपुर हाट थाने की पुलिस द्वारा हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये इमामुद्दीन की पुलिस पहले से ही तलाश कर रही थी. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार इमामुद्दीन पर भगवानपुर हाट थाने में तीन तथा छपरा के बनियापुर थाने में एक मामले पहले से दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि भगवानपुर हाट थाना कांड संख्या 90/18 कांड संख्या 191/14 कांड संख्या 192/14 तथा छपरा के बनियापुर थाना मैं 2015 में हुए सवा करोड़ लूटकांड में यह 2017 में जमानत पर छूटा था. भगवानपुर थाने में दर्ज तीनों मामले मारपीट व आर्म्स एक्ट के हैं . उन्होंने बताया कि पहले के दागी अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर है जो जमानत पर छूटे हुए तथा घटनाओं को
अंजाम दे रहें हैं .
पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही फरार हुए अपराधी
हिलसड़ बागीचे में लूट की बना रहे थे योजना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें