28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू नदी पर जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण

पहल उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले पक्के पुल के लिए सहमति मिलने के बाद पैमाइश शुरू सीवान : दरौली के सरयू नदी पर उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले पक्का पुल के लिए बिहार सरकार द्वारा सहमति मिलने के बाद भूमि की पैमाइश शुरू हुई, जिससे लोगों में खुशी से उम्मीद के […]

पहल उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले पक्के पुल के लिए सहमति मिलने के बाद पैमाइश शुरू

सीवान : दरौली के सरयू नदी पर उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले पक्का पुल के लिए बिहार सरकार द्वारा सहमति मिलने के बाद भूमि की पैमाइश शुरू हुई, जिससे लोगों में खुशी से उम्मीद के दीपक जल उठे. इसी को लेकर भारतीय जन मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने शनिवार को दरौली बाजार में एक चौपाल का आयोजन कर लोगों को इस बात की जानकारी दी. श्री पांडेय ने बताया कि संवैधानिक दृष्टिकोण से जनता की सभी शक्तियां जनप्रतिधियों में निहित हैं.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने क्षेत्र की जनता की आवाज व वेदना को जनप्रतिनिधि ही सुनें व समझें. दरौली खड़ी सरयू नदी पर पक्का पुल निर्माण को लेकर सर्व प्रथम लोगों द्वारा हस्ताक्षरित मांगपत्र भारतीय जन मंच (गैर राजनीतिक मंच) के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने डॉ त्रिभुवन सिंह (पूर्व विधायक) के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीरादेई आगमन पर दिसंबर 2010 में दिया था. पुनः पक्का पुल निर्माण को लेकर 2012 में मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा के दौरान सीवान आगमन पर एक बार फिर मांगपत्र सौंपा गया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री के आगमन व फिर तत्कालीन मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी इस बात की मांग उठायी गयी.
यही नहीं इसके लिए सिकंदरपुर के तत्कालीन विधायक मो रिजवी से भी इस बात की पहल की गयी जिसमें उतर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में शिलान्यास भी करा दिया गया. इधर दरौली के विधायक ने भी जेल से बाहर आने के बाद इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए सरकार से सैद्धांतिक सहमति दिलाने का प्रयास किया व सफलता भी पायी.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के दरौली, रघुनाथपुर, गुठनी, आंदर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले के अन्य हिस्सों से भी उत्तर प्रदेश के बलिया में सैकड़ों रिश्तेदार हैं. वहीं पक्का पुल के बन जाने से इन रिश्तों में और भी ज्यादा न सिर्फ मिठास आयेगी, बल्कि रोजगार व व्यापार के भी अवसर
सुदृढ़ होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें