मैरवा : मिसकरही टोले में एक सर्फ की फटी पुड़िया को लेकर हुए विवाद में किशोर को गोली मार कर की गयी. हत्या के 24 घंटे बाद भी मैरवा पुलिस हत्या में प्रयोग की गयी पिस्टल बरामद नहीं कर सकी. हत्या करने वाले इशराक ने स्वयं थाने मे सरेंडर तो कर दिया, परंतु पिस्टल कहा गया. यह पुलिस को सही नहीं बता पा रहा है. जिससे पिस्टल बरामद करने के लिए मैरवा पुलिस गुरुवार को दिनभर परेशान रही. पूछताछ के बाद जहां भी शंका हुआ पुलिस वार्ड नंबर छह व वार्ड नंबर सात की गलियों की खाक छानती रही.
हत्या करने के बाद भागने के क्रम में इशराक ने हाथ में पिस्टल लहराते हुए स्टेशन की ओर गया. यह प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया परंतु पिस्टल कहा है यह इशराक पुलिस को सही नहीं बता रहा है. कभी भागने के क्रम में किसी गड्ढ़े में तो किसी चहारदिवारी के भीतर फेंक देने की बात बता रहा है. कई जगहों पर पुलिस ने काफी मेहनत कर खोजबीन की परंतु असफल रही. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद अभी पिस्टल बरामद नहीं हो पायी है, परंतु पिस्टल मिल जाने के बाद पुलिस के लिए काम आसान हो जायेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अपराधी ने भागने के क्रम में पिस्टल कही फेंक दिया है.