छत तोड़कर चोरों ने 50 हजार का समान उड़ाया
Advertisement
आभूषण व्यवसायी से अपराधियों ने लाखों रुपये के जेवरात लूटे
छत तोड़कर चोरों ने 50 हजार का समान उड़ाया मैरवा : नगर के मुख्य मार्ग आशा टॉकिज सिनेमा हाल के सामने स्थित प्रीति मोबाइल दुकान का छत तोड़कर चोरों ने बीती रात चोरी कर ली है. वे लगभग 50 हजार के सामान अपने साथ ले गये है. लगातार हो रही इन चोरियों से दुकानदारों में […]
मैरवा : नगर के मुख्य मार्ग आशा टॉकिज सिनेमा हाल के सामने स्थित प्रीति मोबाइल दुकान का छत तोड़कर चोरों ने बीती रात चोरी कर ली है. वे लगभग 50 हजार के सामान अपने साथ ले गये है. लगातार हो रही इन चोरियों से दुकानदारों में भयभीत हो गये है. चोरी के संदर्भ में दुकानदार बच्चा प्रसाद ने मैरवा पुलिस को सूचित कर दिया है़ चोर उसके दुकान के छत का लोहे व सीमेंट दोनों से बने कटेन को काटने के बाद सेलिंग को तोड़कर अंदर प्रवेश किये है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
उधर चार दिन पहले स्टेशन के पास स्थित पूर्णिमा मोबाइल में चोरों ने चोरियां की थी. वहीं इसी दुकान में दो माह पहले भी लाखों रुपये मूल्य का सामान चोर उठा ले गये थे. लगातार हो रही चोरी और अब तक पुलिस के पकड़ से दूर रहे चोरों के कारण मैरवा में दुकानदारों के बीच भय का वातावरण बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement