28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1800 सौ चापाकल खराब, कैसे बुझेगी प्यास

सीवान : गर्मी के मौसम शुरू होते ही इन दिनों धीरे-धीरे भूगर्भीय जल स्तर खिसकने लगा है. इससे जल स्तर में आने वाले समय में कमी आयेगी. साथ ही विभाग ने दावा किया है कि अभी तक जल स्तर में कमी नहीं आयी है. जिले में जल स्तर 12 से 18 फिट के करीब है. […]

सीवान : गर्मी के मौसम शुरू होते ही इन दिनों धीरे-धीरे भूगर्भीय जल स्तर खिसकने लगा है. इससे जल स्तर में आने वाले समय में कमी आयेगी. साथ ही विभाग ने दावा किया है कि अभी तक जल स्तर में कमी नहीं आयी है. जिले में जल स्तर 12 से 18 फिट के करीब है. और 24 से 25 फिट नीचे गिरने पर ही जल संकट की समस्या उत्पन्न होगी.

इन दिनों दहा नदी के जल स्तर में काफी कमी देखी जा रही है. कुछ बीते वर्षों में बारिश समय पर नहीं होने के कारण भी जल स्तर में कमी आयी है. यहां के अधिकांश गांवों के लोग मॉनसून पर ही निर्भर रहते है. क्योंकि कुछ इलाके में वैसे कोई बड़ी नदी नहीं गुजरती है. जिससे पानी मिल सके. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 50 हजार से अधिक हैंडपंप लगाया गया है. इसमें से 1800 सौ के करीब हैंडपंप जवाब दे दिया है. हैंडपंप जवाब देने से गर्मी के मौसम में लोगों की यह बात सता रही है कि लोगों की प्यास कैसे बुझेगी. विभाग का कहना है कि हैंडपंप जो भी खराब हुए है. वह मरम्मत योग नहीं है.
इसके स्थान पर दूसरे हैंडपंप लगाने के लिये विभाग को पत्र भेजा गया है. वहीं नगर पर्षद क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक सरकारी हैंडपंप खराब पड़ा है. जिसको ठीक कराने का निर्देश विभागीय इंजीनियर को कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया है. ताकि गर्मी के मौसम में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके.
जिले में तीन जलापूर्ति केंद्र हैं खराब, जिसके कारण लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा है.
विभाग का है दावा, अभी तक नहीं खिसका है जल स्तर
जलमीनार से 50 हजार लोगों को मिल रहा है पानी
चार स्थानों पर जलमीनार व ट्यूबवेल का हो रहा निर्माण
शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर जलमीनार व ट्यूबवेल का निर्माण बिहार राज्य जल परिषद के द्वारा नगर पर्षद के सहयोग से किया जा रहा है. इसके निर्माण होने के बाद शहर के सभी क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. सभी वार्डों में लोगों के घरों में कनेक्शन देने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. जलमीनार का निर्माण नगर के चार स्थानों पर मखदुम सराय चीनी मिल के समीप, पुलिस लाइन, कंधवारा व पुलिस लाइन में कराया जा रहा है.
नगर में चार वार्डों में बननेवाली जल मीनारों से 25 वार्ड के लोगों को फायदा होगा. इससे जोन-दो, जोन-तीन, जोन-चार, जोन-पांच के लोगों को फायदा होगा. इसमें जोन दो में दो, 14, 15, 19, 28, जोन तीन में 15, 16, 17, 18, 19, जोन चार में 32, 33, 34, 35, 38 जोन पांच में आठ, 9, 11, 12, 13, 20, 21, 22, 23 नंबर वार्ड शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर क्षेत्र में बिहार राज्य जल परिषद के माध्यम से चार जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे जल्द ही लोगों के घरों तक पानी पहुंचने लगेगा. कुछ चापाकल खराब है. उसे जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा. ताकि लोगों स्वच्छ जल मिल सके.
बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें