सीवान : नगर थाने के नया किला नवलपुर मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे चार युवकों ने घर में अकेली किशोरी के गले में फंदा डालकर हत्या कर दी. हत्या के बाद चारों युवक फरार हो गये. घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी बड़ी बहन शुभावती दूसरे के घर काम करके करीब आठ बजे अपने घर लौटी. मृत किशोरी रंभा कुमारी (15 वर्ष) नया किला नवलपुर निवासी स्व. दशरथ चौहान की पुत्री थी. हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या बता रही है लेकिन परिजनों के आरोप पर जांच के बाद ही पुलिस कुछ बताने की बात कह रही है. मृतका की बहन शुभावती ने बताया कि गुरुवार की शाम उसकी मां व बहन काम करने दूसरे के घर गयी थी.
उसी दौरान उसकी बहन रंभा कुमारी को गोलवाघाट नवलपुर निवासी धन्नु मियां जबर्दस्ती अपने साथ लेकर चला गया. घर वापस आने पर आसपास के लोगों से जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपनी बहन को खोजने निकली. एक जगह धन्नु मियां व उसकी बहन मिल गये. वहां उसने धन्नु को काफी डांटा. शुभावती ने आरोप लगाया कि इससे नाराज धन्नु ने शुक्रवार की रात्रि उसकी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने शुभावती के बयान पर मामला दर्ज करते हुए गोलवाघाट नवलपुर मोहल्ले के धन्नु मियां,
रौशन मियां, मिठ्ठु मियां, अमन मियां तथा शकीबा को आरोपित किया है. स्थानीय लोगों की माने तो आरोपित युवक रंभा कुमारी से शादी करना चाहता था. जब इसमें सफल नहीं हुआ तो रंभा की हत्या कर डाली. रंभा के पिता का साया बचपन में उठ जाने के बाद मां व बेटियां दूसरों के घर काम कर अपना पेट पालती हैं.