तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के शंभोपुर गांव स्थित शिव मंदिर के पास कनहर रामपुर गांव निवासी महेश महतो व मधवापुर गांव निवासी लक्ष्मी चौहान के पुत्र अजय चौहान के साथ सराय ओपी क्षेत्र के उखई पूरब टोला गांव निवासी उमेश भगत, दिलीप भगत, अंकु भगत व अंकेश भगत ने दो मोटरसाइकिल से पहुंच कर मारपीट की थी.
मारपीट की घटना के बाद मधवापुर गांव निवासी अजय चौहान लापता है. इस घटना को लेकर लापता अजय चौहान के मौसेरा भाई कनहर रामपुर गांव निवासी चंदन चौहान ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल उखई पूरब टोला गांव निवासी उमेश भगत व दिलीप भगत को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गयी है. वहीं कनहर रामपुर गांव निवासी चंदन चौहान ने यह बताया कि हम दोनों अपने मामा के घर उखई गांव गया था.
जहां से घर लौट रहे थे तभी शंभोपुर गांव स्थित शिव मंदिर के पास दो मोटर साइकिल से सवार होकर उखई पूरब टोला गांव निवासी उमेश भगत, दिलीप भगत, अंकु भगत व अंकेश भगत वहां आ धमके और हम दोनों के साथ मारपीट किये. जब हम गांव में जा कर हल्ला किये और ग्रामीण पहुंच गये तो अंकु भगत व अंकेश भगत ने हमारे मौसेरा भाई अजय चौहान को जबरन अपने मोटरसाइकिल पर बैठा कर भाग गये. तभी से मेरे भाई का कोई पता नहीं चल रहा है. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.