सीवान : नगर परिषद कर्मी पर हमला करना महादेवा निवासी दुकानदार को महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गया निवासी नप कर्मचारी वाहन प्रभारी विजय पासवान महादेवा में गुरुवार को सुबह सफाई व अन्य कार्यों का निरीक्षण कर लौट रहे थे. उन पर अतिक्रमण संबंधी प्रभार भी है. बुधवार की शाम दुकानदार से स्लैब हटाने को लेकर कहा था. गुरुवार को याकूब द्वारा विजय की पिटाई कर दी गयी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
सदर अस्पताल पहुंच कर नगर सभापति सिंधु सिंह व भाजपा नेता धनंजय सिंह ने कर्मी का हल जाना और पुलिस अधिकारी से बात की. सभापति ने कहा कि कर्मी पर हमला नगर परिषद पर हमला है. कर्मी आम जनता की सेवा के लिए है. इनके साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं होगी. नगर परिषद आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगा. जनता को परेशानी हो तो शिकायत करें उसका निदान होगा, लेकिन यह सब नहीं चलेगा.