तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नवका बाजार पर गुरुवार के दोपहर के दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पर इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान जनता बाजार निवासी अशोक तिवारी के पुत्र गुड्डू कुमार व हरेंद्र तिवारी के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है.वही तीसरे की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के पसीवड़ गांव निवासी इंद्रासन शर्मा के पुत्र जय प्रकाश शर्मा के रूप में की गयी है.
बता दें कि जनता बाजार निवासी गुड्डू कुमार, प्रिंस कुमार जनता बाजार से सीवान की तरफ जा रहे थे. वहीं पसिवड़ गांव निवासी जय प्रकाश शर्मा सीवान से महाराजगंज की तरफ जा रहे थे. दोनों बाइक सवार तेजगति से होने के कारण संतुलन खो दिये और दोनों की बाइक सामने से टकरा गयी तथा दोनों बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गये. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पूष्पेंद्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा दोनों की बाइक जब्त कर थाना लाया गया है.