सीवान : गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बौड़ी गांव के समीप पिकअप तथा बालू लदे ट्रक की सीधी भिड़ंत में पिकअप के चालक व उसके यात्री की मौके पर मौत हो गयी. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर अगल-बगल गांव के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और जब तक कुछ देखते सोचते तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना थाने को दी. पुलिस ने दोनों मृतकों के आधार कार्ड से उसकी उसकी पहचान यूपी के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो (लार रोड स्टेशन) निवासी संजय सिंह (44) तथा मो. सलीम (50) के रूप में की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेज दिया. मो सलीम का लार रोड स्टेशन बाजार में लाइट सजावट की दुकान है. सामान रामवदेश यादव के घर शादी में किराया पर