सीवान/बसंतपुर : गोरेयाकोठी के सिसई स्थित अमृत फ्यूल पेट्रोल पंप के नोजलमैन से बसंतपुर के मुंहफोरा में तीन लाख 70 हजार रुपये की लूट के मामले में बसंतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पंप के नोजलमैन व सारण के मशरक थाने के हरपुर जान गांव के वासुदेव प्रसाद के पुत्र भूषण कुमार (30) के बयान पर दर्ज कांड संख्या 47/18 में कहा गया है कि सोमवार को 11 बजे दिन में तीन लाख 70 हजार रुपये अपनी बाइक की डिक्की में रख कर बसंतपुर स्थित स्टेट बैंक में जमा कराने के लिए निकला.
अभी आज्ञा पुल के पास पहुंचा ही था कि एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन लोग व एक अन्य पर सवार तीन लोगों में एक व्यक्ति फ्रेंच टाइप दाढ़ी-मूंछ वाले ने मेरा कॉलर पकड़ने का प्रयास किया. उसके बाद मैं तेजी से मोलनापुर-मुंहफोरा की तरफ भागने लगा. अभी लगभग 200 मीटर आगे गया ही था कि अपराधियों ने धक्का देकर मुझे गिरा दिया. उसके बाद दोनों बाइकों से उतर कर अपराधियों ने पिस्टल के बट व लात-घुसे से मुझे मारना शुरू कर दिया. इसी दौरान मेरी डिक्की से अपराधियों ने पूरे तीन लाख 70 हजार रुपये निकाल लिये.
तभी एक ने कहा कि पिंटू, अरविंद, सिरिया भाग लगता है कि किसी ने पुलिस को फोन कर दिया है. उसके बाद सभी भाग गये. बता दें कि सोमवार को मुंहफोरा के समीप पेट्रोल पंप के नोजल मैन से अपराधियों ने पंप के तीन लाख सत्तर हजार लूट लिये थे. इस मामले में दो अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने और पैसा बरामद होने की बात कही जा रही है.