गुठनी : यूपी के रुद्रपुर से गुठनी बरात करने आये दो सगे भाइयों को शराब पीने के आरोप में जेल जाना पड़ गया. साथ ही उनकी स्काॅर्पियो भी जब्त कर ली गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर शाम यूपी के रुद्रपुर से गुठनी बरात आयी थी. उसी बरात में आये बरातियों में कुछ लोगों ने शराब के नशे में झगड़ा कर लिया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि वापस जाने के क्रम में बराती श्रीकलपुर पुलिस चेकपोस्ट के पहले एक होटल पर रुक कर मारपीट करने लगे.
उनके द्वारा मारपीट करने की सूचना किसी ने गुठनी पुलिस को दी. वहां एसआई विजय कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शराब के नशे में उपद्रव मचा रहे दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके स्काॅर्पियो को भी पकड़ कर जब्त कर लिया. गिरफ्तार शराबी बरातियों में यूपी देवरिया जिले के रुद्रपुर गांव निवासी श्याम जी तिवारी के पुत्र अवनीश तिवारी व अविनाश तिवारी हैं. अवर निरीक्षक विजय कुमार तिवारी ने बताया गिरफ्तार दोनों के खिलाफ कांड संख्या 41/18 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
यूपी से शराब के नशे में बरात करने आये सगे दो भाई गये जेल