सीवान/बड़हरिया : बड़हरिया के जलटोलिया गांव के अपहृत छात्र फरहान की हत्या के बाद पुलिस की जांच तेज हो गयी है. पुलिस इस मामले में खुलासे तक पहुंचने के लिये तार से तार जोड़कर आगे बढ़ रही है. इसमें तकनीकी पहलुओं को भी मुख्य आधार बनाया जा रहा है. ताकि मामले के तह तक पहुंचा जा सके और खुलासे के बाद सभी एविडेंस साफ हो.
ताकि दोषियों को सजा मिल सके. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में आधी दूरी तय कर चुकी थी और अपहरण करने वालों की पहचान करने के बाद अब बच्चे के लोकेशन व उसके ठिकाने पर पहुंचने की ओर पुलिस का ध्यान था. पुलिस ने ड्रंप कॉल के आधार पर चार अपराधियों को उठाया भी था. पूछताछ भी चल रही थी, इस बीच उचका गांव से बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस वहां लग गयी और इन लोगों को जेल भेज दिया गया.
इसके पहले भी पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. साथ ही तकनीकी पहलुओं पर जांच हो रही थी. गिरफ्तार चार अपराधियों को शक के आधार पर चार को उठाया था. लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया था.
फिरौती के लिये ही अपहरण करने की बात आ रही सामने : फरहान धनवान परिवार से आता था. उसके परिवार का बड़ा बिजनेस है. जिसको लेकर फिरौती के लिये ही उसका अपहरण किया गया है. अब यह बात स्पष्ट हो गयी है. पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. इसमें नये-नये मोड़ सामने आ रहे है. पहले परिजनों से फिरौती के लिये कोइ सूचना नहीं आने पर पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रही थी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ा मामला इसी ओर जाते दिखा. अपहर्ताओं का पहले यह योजना रही होगी की मामला कुछ पू्राना होने पर बड़ी रकम
मांगी जायेगी.
लेकिन पुलिस की बढ़ती कार्रवाई व बढ़ी दबिश के कारण अपने को फंसा देखकर इन लोगों ने छात्र को मौत के घाट उतार दिया.
अपहरण के दो दिन पूर्व फरहान अपनी बुआ के गांव गया था. साथ ही उसका शव भी उसी इलाके से मिला है. ऐसी भी आशंका जतायी जा रही है कि किसी फरहान के बारे में जान कर उसी क्षेत्र के अपराधियों ने जाल बना दिया हो. साथ ही इस मामले में किसी जानने वाले के हाथ होने की सुराग मिलते नजर आ रहे है.
छात्र फरहान हत्याकांड
फिरौती के लिये ही अपहरण करने की बात आ रही सामने
टावर लोकेशन से होगी अपहरण करने वालों की पहचान
फरहान को रेड बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसके दरवाजे से उठाया था. उसके एक किलो मीटर के आगे एक अन्य बाइक सवार अपराधी एक अन्य बाइक लेकर खड़ा था. फिर वे लोग एक साथ वहां से भाग निकले. ड्रंप कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिन लोगों ने फरहान का अपहरण किया है. इनमें तीन का टावर लोकेशन घटना के समय मिला था. एक घंटे पूर्व से एक दिन पहले भी रेकी के लिये ये लोग फरहान के गांव पहुंचे है.
लेकिन अगवा करने के बाद और कौन-कौन से लोग शामिल रहे.
ऐसा भी हो सकता है कि ये लोग किसी अन्य ग्रुप को सौंप दिया हो. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
चारों को रिमांड पर लेने की तैयारी
पुलिस अपहरण व हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये चारों अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. ताकि मामले का शीघ्र खुलासा हो सके. चारों के साथ कांड में अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी हो सके. गिरफ्तार राजा व छोटे मियां का आपराधिक इतिहास है. दोनों को बड़हरिया पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. दो अन्य का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस का मानना है कि इन चारों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा होगा.
बहरहाल पुलिस मामले में जांच व छापेमारी में जुटी है.
गिरफ्तार अपराधियों का सीडीआर खंगाल रही पुलिस
पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का सीडीआर खंगाल रही है. मामले में घटना के एक हफ्ते से पूर्व गिरफ्तारी का सीडीआर निकाली जा रही है. करीब एक दर्जन मोबाइल जांच के दायरे में है. जिसके आधार पर कार्रवाई जारी है. अपहरण के बाद अपराधी उसे गोपालगंज जिले की विभिन्न ठिकानों पर ले गये है. इसकी जांच भी की जा रही है और कुछ लोगों का भी नाम सामने आ रहा है. लेकिन मामले के खुलासे तक पुलिस विशेष बताने से बच रही है.
क्या कहते हैं एसपी
फरहान अपहरण व हत्याकांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. साथ ही इस मामले में सीडीआर व ड्रंप डिटेल्स से मिली जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया है. पुलिस शीघ्र मामले का खुलासा करेगी. अपराधी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे.
नवीन चंद्र झा, एसपी, सीवान