24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड्डन व चंदन को रिमांड पर लेगी पुलिस

सीवान : जेल में तैनात होमगार्ड जवान वशिंद्र दत्त नाथ पांडे हत्याकांड में हत्याकांड के साजिशकर्ता लड्डन मियां व चंदन सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस. पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया है. लड्डन व चंदन सीवान जेल में बंद हैं. दोनों को गुरुवार को ही कोर्ट ने होमगार्ड हत्याकांड में रिमांड […]

सीवान : जेल में तैनात होमगार्ड जवान वशिंद्र दत्त नाथ पांडे हत्याकांड में हत्याकांड के साजिशकर्ता लड्डन मियां व चंदन सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस. पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया है. लड्डन व चंदन सीवान जेल में बंद हैं. दोनों को गुरुवार को ही कोर्ट ने होमगार्ड हत्याकांड में रिमांड किया था. इन दोनों पर जेल से साजिश रच कर होमगार्ड की हत्या कराने का आरोप है.

19 दिसंबर को सीवान जेल में तैनात होमगार्ड जवान वशिंद्र पांडे की हत्या हुसैनगंज के जुड़कन मोड़ पर गोली मारकर कर दी गयी थी जब वे अपने गांव मड़कन से सीवान जेल पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इस हत्याकांड के बाद सीवान जेल से हत्या का तार जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा था. पुलिस ने जब इस मामले में वजीन अहमद को गिरफ्तार किया, तो उसने मामले का खुलासा कर दिया. उसने अपने बयान में कहा कि होमगार्ड जवान की हत्या बड़हरिया के सावान निवासी सद्दाम हुसैन व बिट्टू ने गोली मारकर की है. साथ ही कहा कि इस घटना को सद्दाम ने लड्डन मियां व चंदन के इशारे पर अंजाम दिया था.

13 दिसंबर को जेल से निकलते समय इन दोनों ने सद्दाम को होमगार्ड जवान को ठिकाने लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद होमगार्ड जवान की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पत्रकार राजदेव हत्याकांड में सीवान जेल में बंद लड्डन मियां व हत्याकांड में सजायाफ्ता चंदन सिंह को होमगार्ड हत्याकांड में रिमांड कर लिया गया.
पुलिस जांच व सुपरविजन में इनदोनों द्वारा साजिश रच कर होमगार्ड जवान की हत्या कराने की बात सही पाये जाने पर पुलिस ने कोर्ट से इन दोनों को रिमांड पर लने के लिए गुहार लगायी थी. इसके बाद कोर्ट ने इन दोनों को इस मामले में भी रिमांड किया. अब रिमांड होने के बाद पुलिस ने लड्डन मियां व चंदन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. इस पर एक-दो दिनों में कोर्ट से आदेश मिलने की संभावना है. पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ की जायेगी.
एक-दो दिनों में कोर्ट से आदेश मिलने की संभावना
सद्दाम और बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
क्या कहते हैं एएसपी
लड्डन मियां व चंदन सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. इन दोनों से पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासा होने की संभावना है. सद्दाम और बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
कार्तिकेय शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक, सीवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें