डोरीगंज(छपरा) : आरा-छपरा पुल के मध्य रेत के टीले पर संदिग्ध अवस्था में मृत 22 वर्षीया अज्ञात युवती की एक लाश सोमवार को स्थानीय पुलिस ने बरामद की, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार, बरामद युवती की लाश के शरीर का आधा भाग जला हुआ है. उसके सिर के अलावा अन्य कई जगहों पर पट्टियां बंधी हुईं थीं.
पैर के नाखून रंगे हुए व गले में एक मंगलसूत्र जैसी माला भी है. प्रथम दृष्ट्या यह प्रतीत होता है कि युवती शादीशुदा है. शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं बरामद युवती की लाश को लेकर पुलिस का यह भी मानना है कि लाश 4-5 दिन पहले की है जिसका शव यहां लाकर फेंका गया है. सूचना पर पहुंचे लोग मृत युवती के साथ दुराचार की आशंका जाहिर करते हुए नजर आये. वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना था कि अपराधियों को रात्रि में बालू की सफेद रेत पानी प्रतीत हुआ होगा, जिससे रेत पर ही फेंक अपराधी फरार हो गये. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि मृत युवती की लाश को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.