28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन समर्थन के लिए प्रचार रथ को डीएम ने किया रवाना

सीवान : सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने समाहरणालय से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बनने वाले मानव शृंखला में व्यापक जन समर्थन के लिए प्रचार रथ को रवाना किया. यह मानव शृंखला जिले में 295.4 किलोमीटर में बननेवाली है. इसको लेकर मार्ग को भी निर्धारित कर लिया गया है. प्रचार रथ […]

सीवान : सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने समाहरणालय से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में बनने वाले मानव शृंखला में व्यापक जन समर्थन के लिए प्रचार रथ को रवाना किया. यह मानव शृंखला जिले में 295.4 किलोमीटर में बननेवाली है. इसको लेकर मार्ग को भी निर्धारित कर लिया गया है. प्रचार रथ को रवाना करने के बाद डीएम श्री कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को 12.00 से 12.30 बजे के बीच राज्य व्यापी मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा.

एक बार फिर गत वर्ष के तरह उसी उत्साह, ऊर्जा व उमंग के साथ अभियान के पक्ष में जिले को लामबंद करना है. मानव शृंखला जिले में निर्धारित मार्ग पर पूरी प्रशासनिक तैयारी के साथ आयोजित की जायेगी. जिलाधिकारी ने अपील की कि बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के संकल्प को पूरा करने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें ताकि समरस समाज, अपराधमुक्त, खुशहाल व समृद्ध जिला एवं राज्य का निर्माण हो सके. मौके पर डीडीसी विधु भूषण चौधरी, एसडीओ अमन समीर, डीपीओ स्थापना अमेरिका प्रसाद, डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार सहित कर्मियों में रितेश कुमार बबलू , उमेश उपाध्याय अन्य उपस्थित रहे. इधर, सोमवार को डीएम महेंद्र कुमार ने गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय प्रखंड व लकड़ीनबीगंज के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमलोगों के साथ बैठक की. डीएम ने बैठक में कहा कि हर परिवार दहेज से प्रभावित हैं. ऐसे में दहेज रूपी दावन को समाप्त करने की जरूरत है. मौके पर नवीगज प्रमुख बबिता देवी, सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीईओ रासबिहारी दूबे, गोरेयाकोठी प्रमुख उषा देवी भी मौजूद रहीं.

1. दरौंदा स्थित जलालपुर केरोसिन गोदाम (छपरा बॉडर्र) से पचरुखी, तरवारा मोड़, गोपालगंज मोड़ होती हुई छाप मोड़ (गोपालगंज सीमा तक)
2. प्राथमिक विद्यालय पिंडरा (जनता बाजार, छपरा बाॅर्डर) से मलमलिया बसंतपुर सीमा तरवारा नहर होती हुई मजहरूलहक डिग्री कॉलेज, तरवारा से तरवारा मोड़
3. लिलासाह के पोखरा से दवन छपरा तक
4. उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्रवृद्धि से एसएच 101
5. मलमलिया मोड़ से खोरीपाकर बाजार तक
6. लकड़ीनबीगंज , पड़ौली, नरहरपुर, किशुनपुरा, मदारपुर होते हुए सूर्यपुरा रामपुर तक
7. इमलिया मोड़ से प्रखंड मुख्यालय गोरेयाकोठी होती हुई मुस्तफाबाद बाजार तक
8. अफराद मोड़ से पसनौली महाराजगंज सीमा तक
9. गोपालगंज मोड़ सीवान से गुठनी सेलौर बाजार तक
10. बबुनिया मोड़ से आंदर ढ़ाला होती हुई हुसैनगंज, आंदर एवं रघुनाथपुर प्रखंड सीमा तक
11. अस्पताल मोड़ से बड़हरिया धनाव गांव तक
12. सहुली दुर्गा मंदिर से धूमनगर तक
13. हुसैनगंज चट्टी से गोपालपुर होती हुई अहिरौलिया सूअर पालन तक
14. दरौली पटेल मोड़ से परसिया मोड़ दरौली सीमा तक
15. चैनपुर पड़री से शेखपुरा तक.
महाराजगंज नगर पंचायत ओडीएफ घोषित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें