गुठनी से बंगाल तस्करी कर भेजा जा रहा था पशुओं को
Advertisement
मवेशी लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गुठनी से बंगाल तस्करी कर भेजा जा रहा था पशुओं को लोगों ने ड्राइवर व तस्कर को दबोच कर उनकी पिटाई की सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में गुरुवार की अहले सुबह मवेशियों से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर तस्करों की धुनाई कर दी. मामले की सूचना […]
लोगों ने ड्राइवर व तस्कर को दबोच कर उनकी पिटाई की
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में गुरुवार की अहले सुबह मवेशियों से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर तस्करों की धुनाई कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची महादेवा ओपी पुलिस ने दो तस्करों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही ट्रक सहित मवेशियों को जब्त कर लिया गया. ट्रक मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे. 10 मवेशियों को जिम्मेनामा पर सीवान शहर स्थित गोपाल कृष्ण गोशाला को दिया गया. वहीं तस्करों को सीवान जेल भेज दिया गया. गुरुवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा कि एक वाहन गुजर रहा है जो कुहासे के कारण धीरे-धीरे चल रहा था.
इसी दौरान लोगों को इस पर बड़ी संख्या में लदे मवेशी दिखे. इसके बाद लोगों ने ट्रक को घेर लिया और पूछताछ में तस्करी के लिए मवेशी ले जाने की बात सामने आने पर लोगों ने गाड़ी के ड्राइवर व तस्कर को दबोच कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. ठंड में अमानवीय तौर से गोवंश के मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर रखा गया था. तस्करी की बात सामने आने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए मार्ग को बाधित कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. महादेवा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया और मवेशी लदे वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आया. महादेवा ओपी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि पशु तस्कर मैरवा निवासी सर्फुद्दीन खान व ट्रक चालक हुसैनगंज निवासी शमशाद खान को पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बरामद 10 पशुओं को गोशाला में जिम्मेनामा पर दिया गया है. तस्करों ने बताया कि मवेशियों को गुठनी से तस्करी कर मुजफ्फरपुर के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement