27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू के रेट अौर स्थलों का िकया गया चयन

सीवान : जिले में बालू संकट से आम जनता को अब निजात मिलना शुरू हो गया है. खनन विभाग द्वारा पीले बालू की दर निर्धारित कर दी गयी है. साथ ही आप सीधे विभाग की साइट व टॉल फ्री नंबर पर बुक कर बालू का ऑर्डर कर सकते हैं. सात दिनों के अंदर बालू की […]

सीवान : जिले में बालू संकट से आम जनता को अब निजात मिलना शुरू हो गया है. खनन विभाग द्वारा पीले बालू की दर निर्धारित कर दी गयी है. साथ ही आप सीधे विभाग की साइट व टॉल फ्री नंबर पर बुक कर बालू का ऑर्डर कर सकते हैं. सात दिनों के अंदर बालू की आपूर्ति कर दी जायेगी. इसके साथ ही सूबे के खनन विभाग ने सभी जिलों के खनन पदाधिकारी व डिपो मैनेजर को अपने यहां एक लाख सीएफटी बालू का भंडारण कर लेना है ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी पैदा न हो और बाढ़ आदि के कारण खनन प्रवाहित होने की स्थिति में जनता को परेशानी न हो.

आम जनता थी परेशान : सरकारी निर्माण कार्यों में बालू की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही इसकी अधिकतम मांग के कारण आम जनता को बालू मिलने में परेशानी आ रही थी. अब सरकार ने सीधे बालू घाट से भी कार्य प्रमंडलों का बालू उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. अब कार्य विभाग पीला बालू (सोन बालू) घाट से ले सकेंगे. इसके लिए दर 900 रुपये प्रति 100 सीएफटी के साथ ही पांच प्रतिशत माइनिंग टैक्स जमा करना होगा. साथ ही सफेद बालू के लिए यह दर 500 रुपये प्रति सौ सीएफटी निर्धारित किया गया है. यह संबंधित विभाग अपनी मांग व राशि की ड्राफ्ट बना कर सीधे घाट से कॉन्ट्रैक्टर को व्यवस्था कर सकता
जीपीएस लगे वाहन से हो रही है बालू ढुलाई
तीन माह में बालू संकट से जूझ रहे थे जिलावासी, मजदूर हो गये थे बेरोजगार
सीधे ऑर्डर कर आम आदमी मंगा सकता है बालू
बालू संकट से जनता को निजात दिलाने के लिए खनन विभाग ने ऑन लाइन बालू ऑर्डर की सुविधा उपलब्ध करा दी है. प्रतिमाह 1000 सीएफटी बालू उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए विभाग की साइट mins.bih.nic.in या विभाग के टॉल फ्री नंबर 06122215266 पर कॉल कर इसका ऑर्डर दिया जा सकता है. इसमें आपको आधार कार्ड के साथ अपना नाम पता व बालू उपलब्ध कराने का स्थान बताना होगा. फिर उसी समय आपको भाड़ा सहित राशि बता दी जायेगी. फिर सात दिनों के अंदर बालू की डिलिवरी कर दी जायेगी. चालान में निर्धारित राशि पे करना है. वर्तमान में आम जनता के लिए यह दर अधिकतम 2400 प्रति सौ सीएफटी निर्धारित है. इसके बाद अलग से सरकार द्वारा निर्धारित किराया देना है. इसकी दर वर्तमान में सौ सीएफटी बालू के लिए 20 रुपया किलोमीटर निर्धारित है.
बोले अधिकारी
आम लोगों तक निर्धारित रेट पर सुविधाजनक ढंग से बालू आपूर्ति करना विभाग का लक्ष्य है. तकनीकी कारणों से इसमें कुछ परेशानी आ रही थी. अब ऑर्डर कर आम लोग सीधे बालू की खरीदारी कर मंगा सकते हैं. इसी हफ्ते छपरा से बालू उपलब्ध हो जायेगा. इससे जिलावासी को सस्ते दर पर बालू उपलब्ध हो सकेगा. सरकार को राजस्व व बालू माफिया का खात्मा विभाग का लक्ष्य था. इसे पूरा करने की ओर विभाग बढ़ रहा है.
सीता शरण, जिला खनन पदाधिकारी, सीवान.
जीपीएस लगे वाहन से हो रही है बालू ढ़ुलाई
बालू ढुलाई अब जीपीएस लगे वाहन से ही संभव है. बालू ढुलाई में लगे सभी वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य है. जीपीएस लगे वाहनों से बालू की ढुलाई होने से इस पर नजर रखी जा सकेगी. ऑर्डर से दूसरे लोकेशन में वाहन जाने पर उसे पकड़ा जा सकेगा. इससे बालू की तस्करी पर लगाम लग सकेगी.
इन घाटों से उपलब्ध है पीला बालू
खनन विभाग के लिए भोजपुर, छपरा, कैमूर, रोहतास, गया, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, बांका, मुंगेर व पटना में उपलब्ध है. वहीं सफेद बालू बक्सर, बेतिया, मुजफ्फपुर एवं मधुबनी में उपलब्ध है. यहां से बालू उपलब्ध कराया जाना है. विभाग के अनुसार दो से तीन दिनों में छपरा घाट से भी बालू उपलब्ध हो जायेगा. इससे काफी कम भाड़ा में आम जनता तक सस्ते दर पर बालू पहुंच सकेगा. साथ ही प्रति सौ सीएफटी बालू की दर न्यूनतम 2100 से 2400 अधिकतम निर्धारित है ़
फरवरी से होगी अपडेट व्यवस्था
खनन विभाग का कहना है कि फरवरी से बालू संकट पूरी तरह समाप्त हो जायेगा. उसके बाद उपभोक्ताओं के घर बालू पहुंच सकेगा. जिला खनन पदाधिकारी का कहना है कि जिले में 96 बालू विक्रेताओं को लाइसेंस के लिए फाइनल किया जा चुका है, जो बालू बिक्री का काम करेंगे. इसको लेकर 23 जनवरी को हाईकोर्ट की डबल बेंच से फैसला आना है. उसके बाद इनको लाइसेंस निर्गत किया जा सकेगा. इससे ग्राहकों को और सुविधा होगी और वे इन विक्रेताओं से भी आर्डर कर बालू मंगा सकेंगे. साथ ही कम मात्रा में भी बालू की अावश्यकता होने पर खुदरा बालू की भी खरीदारी कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें