गोरेयाकोठी : पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पांच अपराधियों को हथियार व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. ये सभी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पर एसपी सौरभ कुमार शाह ने एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में स्पेशल टीम बना कर छापेमारी का आदेश दिया. टीम ने गोरेयाकोठी के दुधड़ा बाजार से पहले दो अपराधियों को हथियार व एक बाइक समेत गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर जामो बाजार के डुमरी से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
सोमवार को गोरेयाकोठी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी एसडीपीओ महाराजगंज संजीव प्रभात ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास एक कट्टा व चार कारतूस बरामद किये गये हैं. इन लोगों के पास से तीन बाइकें बरामद हुई हैं जो चोरी की हैं. गिरफ्तार अपराधियों में जामो बाजार के मुसेहरी के राकेश कुमार मांझी, कासिम मियां हैं. वहीं, जामो के ही डुमरी गांव का लक्की, छोटू और धनंजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह शामिल हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि पहले पुलिस ने राकेश व कासिम को पकड़ा. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया. बाइक चोरी व अन्य अापराधिक घटनाओं में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही इनकी निशानदेही के आधार पर पुलिस की छापेमारी जारी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार छोटू गोपालगंज के महम्मदपुर का रहने वाला है, जो डुमरी में रहकर आॅर्केष्ट्रा संचालन करता था. गिरफ्तार अपराधियों में दो का पुराना अापराधिक इतिहास है. अन्य का भी अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी टीम में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार, जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम शामिल थे.
चोरी की तीन बाइकें भी हुईं बरामद
एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व गठित स्पेशल टीम को मिली सफलता