कुख्यात सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपितों से पूछताछ जारी
कुख्यात सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हत्या के पीछे जेल कनेक्शन की बात आ रही सामने आज वशिंद्र हत्याकांड का खुलासा करेगी पुलिस अल्ट्रासाउंड बंद होने से मरीज परेशान वापस लौटीं गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेवाएं बंद होने से मरीजों को हुई परेशानी सीवान : सदर अस्पताल में एक जनवरी सोमवार से […]
हत्या के पीछे जेल कनेक्शन की बात आ रही सामने
आज वशिंद्र हत्याकांड का खुलासा करेगी पुलिस
अल्ट्रासाउंड बंद होने से मरीज परेशान
वापस लौटीं गर्भवती महिलाएं
अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेवाएं बंद होने से मरीजों को हुई परेशानी
सीवान : सदर अस्पताल में एक जनवरी सोमवार से अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे सेवाएं बंद होने के बाद इलाज कराने आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों के दूर-दराज से इलाज कराने आनेवाले मरीजों को इसकी जानकारी नहीं होने से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मारपीट के मेडिको लीगल केसों के मरीजों का एक्सरे बंद होने के कारण एक्सरे नहीं हो पा रहा है. ऐसे मरीज बाहर से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे कराकर डॉक्टर से इलाज तो करा रहे हैं. हालांकि वे इस संशय में है कि इंजुरी रिपोर्ट लिखने वाले डॉक्टर उनके बाहर से करायी गयी जांच को स्वीकार करेंगे कि नहीं.
मंगलवार को करीब पांच दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाएं जो अल्ट्रासाउंड कराने आयी थीं काफी इंतजार करने के बाद घर लौट गयीं. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराना है. सिविल सर्जन पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि रोगी कल्याण के कोष में पैसे नहीं हैं तथा इस प्रकार की जांच कराने का कोई दूसरा फंड उनके पास नहीं है .
जिला पदाधिकारी ने कहा
अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे सेवाएं बंद होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है. वहां से राशि का आवंटन आते ही भुगतान कर दिया जायेगा. पूर्व में भी इन लोगों द्वारा बंद करने की सूचना देने पर आश्वासन दिया गया था. इस पर इन लोगों ने एक माह तक सेवा को चालू रखा था.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी सीवान.
क्या कहते हैं मरीज
अचानक अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेवाएं बंद होने से काफी परेशानी हुई. इसके कारण बाहर जाना पड़ा. अगर अस्पताल में यह सुविधा मिलती, तो हमलोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता.
मीरा देवी, लक्षवार, थावे
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद होने के कारण बाहर से जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ा. इससे अधिक राशि लगी. मुझे मालूम नहीं था कि अल्ट्रासाउंड बंद हो गया है.
शारदा देवी, ओरमा, सीवान
महिला चिकित्सक से इलाज कराने पहुंची तो उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. इसके बाद अल्ट्रासाउंड केंद्र पर गयी, तो वह बंद मिला.
नुरूल निशा, जगरनाथपुर
सिविल सर्जन को प्रयास करना चाहिए कि जल्द-से-जल्द अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सेंटर शुरू हो सके . यह सेंट्रल बंद होने से काफी परेशानी हमलोगों को हुई है.
गुड़िया देवी, चनउर
थाना रोड हुआ वन वे, जाम से राहत
सराहनीय. जेपी चौक से बबुनिया मोड़ तक बना नो पार्किंग व नो वेंडिंग जोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement