दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर की कुव्यवस्था के कारण मानवता शर्मसार हो रही है. कुव्यवस्था का शिकार महिला, पुरुष के साथ नन्हे बच्चे भी हो रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जमा हो रहे हैं. सरकार के निर्देशानुसार महिला ही परिवार की मुखिया होगी. महिला के नाम से ही राशन कार्ड बनेगा, जिसके लिए आवेदन जमा हो रहा है. महिलाओं की भीड़ अप्रत्याशित हो रही है .
रात के करीब दो बजे से ही महिलाएं अपने बच्चों के साथ खाने-पीने का सामान लेकर आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में खड़ी हो जा रही हैं. उसके बाद भी अधिकतर महिलाओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है. सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कड़कड़ाती ठंड में लाइन में खड़ी रहती है. प्रशासन पूछने तक नहीं आता है. सुबह 11 बजे काउंटर खुलता है. तब आवेदन जमा होना शुरू होता है. काउंटर खुलते ही लाइन में खड़ी महिलाएं कुव्यवस्था का शिकार ही जाती हैं.
कोई भी वरीय पदाधिकारी इस कुव्यवस्था को देखने तक नहीं आता है.पूछने पर बीडीओ रीता कुमारी कहती हैं कि सरकारी निर्देशानुसार काम हो रहा है. एक ही काउंटर पर आवेदन जमा करना है. बीडीओ से जब यह पूछा गया कि इसमें दो बजे रात से ही नन्हे बच्चे भी आ रहे हैं, ठंड से किसी की मौत हो जाती है तो जिम्मेदार कौन होगा. इसके जवाब में बीडीओ चुप्पी साध लेती हैं.