सीवान : सदर अस्पताल में शनिवार की शाम करीब छह बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब उपचार कराने आये दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के तीन लोगों को पुलिस के सामने ही दौड़ा-दौड़ा मार रहे थे. कुछ देर के लिए अस्पताल कर्मी भी सहम गये. हालांकि घायलों का बयान लेने अस्पताल आयी पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. उक्त घटना मुफस्सिल थाने के कंधवारा गांव में शनिवार की शाम बच्चों के झगड़े को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर व लाठी चले.
इसमें दोनों पक्षों के करीब सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष शमी अहमद, हमीन सांईं तथा जफरुद्दीन साईं घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष के नूर नेशा खातून, कमरुद्दीन साईं तथा निजामुद्दीन साईं घायल हो गये. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों ने एफआईआर के लिए लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.