पप्पू हत्याकांड. आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
Advertisement
रॉबिन व करण हुए नामजद
पप्पू हत्याकांड. आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस दो अज्ञात पर भी प्राथमिकी मृतक के बड़े भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी सीवान : शहर के महादेवा ओपी थाने के महादेवा मुहल्ले में गोली मारकर युवक पप्पू यादव के हत्यारों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. इस मामले के आरोपितों सहित अन्य की तलाश में […]
दो अज्ञात पर भी प्राथमिकी
मृतक के बड़े भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
सीवान : शहर के महादेवा ओपी थाने के महादेवा मुहल्ले में गोली मारकर युवक पप्पू यादव के हत्यारों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. इस मामले के आरोपितों सहित अन्य की तलाश में पुलिस घटना के बाद से ही छापेमारी में जुटी हुई है. पप्पू हत्याकांड के मामले में दो नामजद समेत दो अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतके के बड़े भाई नागेंद्र यादव ने मुफस्सिल थाने के रामपुर गांव निवासी रॉबिन कुमार व महादेवा ओपी के कोईरी हकाम के करण कुमार समेत दो अज्ञात को नामजद किया है.
प्राथमिकी के अनुसार यह दोनों युवक दो अज्ञात के साथ बाइक पर सवार होकर युवक के घर पहुंचे और उसके साथ टहलते हुए बाहर निकले फिर कुछ दूर आगे जाकर कनपटी में सटा कर पप्पू के सिर में तीन गोलियां उतार दीं. फिर एक ही बाइक पर सवार होकर लकड़ी दरगाह की तरफ भाग निकले. इस मामले में एक माह पूर्व हुए विवाद को कारण बताया जा रहा है.
दोनों नामजदों का मृतक पप्पू से नजदीकी और आना-जाना था. तभी से इनके बीच खुन्नस चल रही थी. साथ ही पुलिस इस हत्याकांड के तह तक पहुंचने में जुटी हुई है. पुलिस हत्या के अन्य बिंदुओं को भी खंगाल रही है. रॉबिन शहर के लक्ष्मीपुर में किराये के मकान में रहता था. पुलिस उसके लक्ष्मीपुर ठिकाने पहुंच कर भी पूछताछ व जांच-पड़ताल में जुटी है. मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्गीय नंदजी यादव के पुत्र पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. पप्पू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. घटना के बाद आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ व आगजनी की गयी.
इससे शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय थाना सहित नगर, मुफस्सिल, सराय ओपी, धनौती थाने की टीम ने कैंप किया. साथ में प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा व एसडीएम अमन समीर ने मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला. फिर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पप्पू हत्याकांड में आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पत्थरबाजी व तोड़फोड़ मामले में होगी प्राथमिकी: घटना के बाद लोगों के पत्थरबाजी व तोड़फोड़ को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में शामिल रहे. लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई का आदेश प्रभारी एसपी ने दिया है. पुलिस इस उत्पात में शामिल रहे लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करेगी.
घटना के विरोध में सड़क पर उतरे आक्रोशित, उपद्रवियों ने मचाया उत्पात
जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली कि पप्पू की हत्या गोली मार कर दी गयी है, तो वे आक्रोशित हो गये. लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. इसके बाद आक्रोशितों लोगों का आक्रोश देख कई दुकानदारों ने स्वत: ही दुकानें बंद कर दीं. लोग सड़क पर आ गये थे और हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों का आरोप था कि नयी बस्ती में कोचिंगों की भरमार हो गयी है,
जो आये दिन किसी-न-किसी विवाद का कारण बन रही है. इसे यहां से अन्यत्र ले जाये. साथ ही आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. आक्रोशित लोगों का लाभ उठा कर कुछ उपद्रवियों ने शहर की शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से तोड़फोड़ व आगजनी की. इसे लोगों ने शांत करा दिया. पुलिस भी अलर्ट हो गयी और आक्रोशितों को शांत कराया. तब तक उपद्रवी कुछ दुकानों के अलावा कचहरी रोड में डीडीसी कार्यालय के समीप भी गाड़ी के शीशे को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. देर शाम सात के बाद महादेवा ओपी से ले राजेंद्र पथ की सड़कें वीरान हो गयीं थीं.
इन मार्गों पर रात दस बजे तक चहल-पहल दिखायी देती थी, जो एकदम वीरान दिख रही थी. प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा व एसडीएम अमन समीर ने मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया. तब जाकर आक्रोशित शांत हुए.
लोग घटना स्थल से ही प्रदर्शन करते हुए दुकान को भी बंद करा रहे थे. वहीं, सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुंचकर लोगों को शांत कराने में जुटे रहे. इस दौरान आगजनी भी लोगों के द्वारा की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement