महाराजगंज : शहर में इन दिनों जाम लगने से राहगीरों काे काफी परेशानी होती है. शहर में जाम को लेकर लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आये दिन जाम से लोग परेशान रहते हैं. जाम शहर की नियमित बन चुकी है. हालांत यहां तक बिगड़े हैं कि लोगों को पैदल चलना भी […]
महाराजगंज : शहर में इन दिनों जाम लगने से राहगीरों काे काफी परेशानी होती है. शहर में जाम को लेकर लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आये दिन जाम से लोग परेशान रहते हैं. जाम शहर की नियमित बन चुकी है. हालांत यहां तक बिगड़े हैं कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. एक तरफ पतली सड़क, तो दूसरी तरफ अतिक्रमण से सड़कें व चौक-चौराहों पर कराहते रहते हैं. यह समस्या काफी दिनों से चली आ रही है. यहां पर प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. जाम से मुक्ति के लिए कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.
आये दिन शहर के राजेंद्र चौक से लेकर नखास चौक तथा राजेंद्र चौक से शहीद स्मारक चौक पर बराबर जाम की स्थिति उत्पन्न बनी रहती है. इससे आमजन काफी परेशान रहते हैं. मुख्य पथ के बगल में सब्जी विक्रेताओं और सड़क पर ठेला खोमचा वाले की मनमानी के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. इससे शहर के मुख्य पथ से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
कभी-कभी को तो जाम इतना भयंकर होता है कि इसमें स्कूल की बस भी फंस जाती है. इससे बच्चे को काफी परेशानी होती है.
पांच मिनट जाने में लगता है एक घंटा
राजेंद्र चौक पर जाम की स्थिति इस कदर बनी रहती है कि पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जो एक किलोमीटर से भी ज्यादा होती है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है पर प्रशासन द्वारा कोई कारगर उपाय नहीं किया जा रहा है.
बोले अधिकारी
शहर में जाम बहुत गंभीर समस्या है पर इसके लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. योजनाएं बनाकर इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी. ताकि लोगों को इससे निजात मिल सके.
बसंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत महाराजगंज.