महाराजगंज : बीती रात्रि के रात्रि की लगन में विभिन्न गांवों में आयी बरात व तिलक में चोरों द्वारा तीन बाइक की चोरी कर ली गयी. अभी तक किसी बाइक को बरामद होने की सूचना नहीं है. थाना क्षेत्र के रिसौरा निवासी रामजस यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव बगल के विशुनपुरा गांव के अरुण कुमार की पुत्री की शादी में नेवता करने गये थे.
अपनी बाइक लड़की वाले के दरवाजे के पास सड़क पर खड़ी की थी, जहां से उनकी बाइक चोरी कर ली गयी. वहीं पोखरा गांव के रामनाथ शर्मा के पुत्र रवींद्र शर्मा ने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की थी. मौका पाकर चोरों ने बाइक उड़ा ली. वहीं पटेढ़ा गांव के वीरेंद्र साह के पुत्र हरेंद्र साह बाइक लेकर ईश्वर सहनी के भाई के तिलक में गये थे, जहां से उनकी बाइक की चोरी कर ली गयी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.