महाराजगंज : मध्य विद्यालय पटेढ़ी की प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा एमडीएम की पड़ताल की गयी. रसोइया स्कूल के बच्चों को खाना परोस रही थी. विद्यालय के एचएम शाही भानू प्रताप सिंह आकस्मिक अवकाश पर थे. राजकिशोर सिंह प्रधानाध्यापक के प्रभार में कार्यालय में कार्य कर रहे थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक से विद्यालय में छात्रों की संख्या […]
महाराजगंज : मध्य विद्यालय पटेढ़ी की प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा एमडीएम की पड़ताल की गयी. रसोइया स्कूल के बच्चों को खाना परोस रही थी. विद्यालय के एचएम शाही भानू प्रताप सिंह आकस्मिक अवकाश पर थे. राजकिशोर सिंह प्रधानाध्यापक के प्रभार में कार्यालय में कार्य कर रहे थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक से विद्यालय में छात्रों की संख्या जानी गयी.
बुधवार को वर्ग 1-5 तक नामांकित छात्र 100 में 75 उपस्थित थे. वर्ग 6-8 तक छात्रों की नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 303 थी जिनमें 295 उपस्थित थे. विद्यालय में रसाेइया की संख्या पांच है. रसाेइया किचेन से खाना बना कर बाहर बच्चों को खिला रही थी. बच्चों के लिए खिचड़ी-चोखा बना था. रसाेइया माया, कुंती, मीना, कलावती के अनुसार 10 किलो चावल, एक किलो दाल, 5 किलो आलू का चोखा बना था. बुधवार के मेनू में हरी सब्जी मिश्रित खिचड़ी व चोखा खिलाना है. उपस्थिति के अनुसार खिचड़ी के लिए 35 किलो चावल नौ किलो दाल बननी चाहिए लेकिन मानक और संख्या के हिसाब से खाना नहीं बना था.
विद्यालय में रसोई गैस कनेक्शन नहीं है. विद्यालय में बच्चों के खाने के लिए थाली है. पानी पीने के लिए चापाकल है. लकड़ी व कोयले पर खाना बनता है. किचेन नहीं है. विद्यालय के कक्ष में खाना बनता है. कक्ष की भी स्थिति दयनीय है. फर्श टूटा हुआ था और विद्यालय के शौचालय साइड में साफ-सफाई का अभाव था. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बताया गया कि भानु प्रताप व कुमारी मिंटू के बीच प्रभार का विवाद दो साल से चल रहा है. इससे विद्यालय का विकास बाधित है.
इस संबंध में एमडीएम प्रभारी नागेंद्र राम ने कहा कि मानक के अनुसार खाना बनना चाहिए था, लेकिन नहीं बनने की स्थिति में जांच कर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिखा जायेगा. रह गयी शिक्षकों के प्रभार को ले आपसी विवाद की बात तो विभाग के अधिकारी ही बता पायेंगे.