सीवान : शहर के जायसवाल टोली स्थित एक मकान में दीवार जोड़ते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. यह देख एक अन्य मजदूर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. मकान मालिक ने जब दोनों को बचाने का प्रयास किया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गये.
घर में मौजूद महिला ने तीनों को बचाने का प्रयास किया, तो वह भी चपेट में आ गयी. मृतकों में छपरा जिले के नवादा बंगरा निवासी गोपाल सिंह व हुसैनगंज के टिकरी (प्रतापपुर) का दीनानाथ भगत और मुक्तिनाथ की पत्नी मालती हैं.