दुस्साहस. भगवानपुर हाट में शराब कारोबारियों के हमले में एक एएसआई घायल
Advertisement
छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला
दुस्साहस. भगवानपुर हाट में शराब कारोबारियों के हमले में एक एएसआई घायल पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, दो फरार भगवानपुर हाट : प्रखंड के सराय पड़ौली मुसहर टोली में रविवार को छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब के कारोबारियों ने हमला बोल दिया. इस कारण एएसआई निसार आलम गंभीर रूप से घायल हो गये. […]
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, दो फरार
भगवानपुर हाट : प्रखंड के सराय पड़ौली मुसहर टोली में रविवार को छापेमारी करने गयी पुलिस पर शराब के कारोबारियों ने हमला बोल दिया. इस कारण एएसआई निसार आलम गंभीर रूप से घायल हो गये.
श्री आलम के सिर पर हमला करने से उनका सिर फूट गया. उधर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर शराब के दो कारोबारी फरार हो गये, जबकि एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही.
इसके बाद गिरफ्तार धंधेबाज स्वामीनाथ मुसहर को थाना लाया गया है.
गिरफ्तार शराब कारोबारी स्वामीनाथ गोरेयाकोठी का निवासी है. वह अपनी बहन के घर सराय पड़ौली में रह कर अवैध शराब का धंधा कर रहा था. छापेमारी के दौरान उसके पास से पांच लीटर देशी महुए की शराब बरामद की गयी. इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय के बयान पर शराब के तीन धंंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सराय पड़ौली गांव निवासी स्वामीनाथ मुसहर, सुग्रीव मुसहर, रामू मुसहर के नाम शामिल हैं. घायल एएसआई को तत्काल पीएचसी लाया गया,
जहां स्थानीय इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सोमवार की सुबह सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. इस संबंध में थानाप्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि सराय पड़ौली में शराब बनाने की सूचना पर पुलिस बल छापेमारी करने गयी थी. पुलिस अभी तलाशी ही ले रही थी कि शराब के धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई करते हुए शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. घायल को इलाज के लिए सीवान लाया गया है. उधर, फरार शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement