मैरवा : प्रखंड के बड़गांव पंचायत स्थित वार्ड ने तीन में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बहाली में शनिवार को धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आम सभा का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड तीन में अतिपिछड़ा जाति की बहुलता होने के बाद भी यहां लाखों रुपये लेकर पिछड़ी जाति की बहाली की जा रही है. आम सभा में जैसे ही बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका आयी,
ग्रामीणों ने जाति की बहुलता के बरे में पूछा. जाति की बहुलता पिछड़ा होने पर ग्रामीण भड़क गये, और आम सभा का बहिष्कार कर दिया. बीडीसी राजेश ठाकुर ने बताया कि बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी रुपये लेकर कार्यालय के सूचना पट पर अतिपिछड़ा जाति की बहुलता चिपका कर लोगों को अंधकार में रख दिये है. उस पद पर केवल पिछड़ी जाति के ही फार्म पड़े थे. उन्होंने यह भी बताया कि सीडीपीओ और पर्यवेक्षिका की मिली भगत से यह कार्य किया गया है.
वही सीडीपीओ के प्रभार में सीओ पंकज कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया सही था. ग्रामीणों के विरोध करने पर आम सभा को तत्काल स्थगित कर दिया गया. हंगामा करने वालों में बीडीसी राजेश ठाकुर, लीलावती देवी, सुदवंती देवी, बसंती देवी, रानी देवी, जुमली देवी इत्यादि शामिल थी.