महाराजगंज : थाना क्षेत्र के महुआरी के टोला नोनियाडीह में शुक्रवार की सुबह आपसी रंजिश में भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. जख्मी स्थानीय थाने के महुआरी निवासी स्व मोहन महतो का पुत्र मोख्तार महतो है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ताड़ी पीने के दौरान भतीजा सुजान से विवाद हुआ था.
इस मामले में जख्मी परिजनों ने बताया की घायल मोख्तार महतो शुक्रवार को पंजाब जाने वाला था. बात ही बात में आरोपित सुजान महतो जो पीड़ित का भतीजा है, उससे किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगा. इसी दौरान सुजान महतो ने अपने चाचा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को पीएचसी लाया, जहां से चिकित्सकों ने नाजुक हालत को देखते हुए पीड़ित को पीएमसीएच रेफर कर दिया.