21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष कैंप में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

लायंस क्लब ने गर्भवती महिलाओं को दिया पौष्टिक आहार सीवान : सदर अस्पताल में गुरुवार को विशेष कैंप में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके आवश्यक जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया. शिविर में महिला डॉक्टर सरिता कुमारी, डॉ. रीता सिन्हा, डॉ. […]

लायंस क्लब ने गर्भवती महिलाओं को दिया पौष्टिक आहार

सीवान : सदर अस्पताल में गुरुवार को विशेष कैंप में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके आवश्यक जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया. शिविर में महिला डॉक्टर सरिता कुमारी, डॉ. रीता सिन्हा, डॉ. श्वेता तथा डॉ. रुबीना ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर सलाह दी. महिला डॉक्टरों ने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खान-पान की भी जानकारी दी.
इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा शिविर में आने वाली महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार जैसे हॉर्लिक्स, अंडा, बिस्कुट, फल, काफी तथा मिनरल वाटर का वितरण किा गया. शिविर में करीब ढाई सौ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने लायंस क्लब द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिये जाने की सराहना करते हुए कहा कि यह नेक कार्य है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा, उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डॉ अनिल कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर,
लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमडी शद्दाब, पूर्व सचिव डॉ रामेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष अब्दुल हमीद, रुपेश कुमार, ईं. सगीर अहमद, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ मशरुर आलम, डॉ. आसिफ हुसैन, डॉ. शाहनवाज आलम, डॉ. अयाज हैदर, डॉ. पंकज कुमार, संजय कुमार गुप्ता, शमशाद उमर, बृज कुमार गुप्ता, विकास सोमानी, डॉ. अब्दुल वाहिद, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. सैयद राशिद, कुमार गंधर्व, डॉ. एहतेशाम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें