Advertisement
कन्नौज में हादसा, सदमे में बतरदेह मठिया टोला
ब्लैक संडे. छह लोगों की मौत का पैगाम मिलते ही मचा चीत्कार, शव लाने के लिए निकले लोग दर्दनाक मौत की सूचना से लोगों कीआंखों से गिरने लगे आंसू परिजनों को संभालने में ग्रामीणों की देर रात तक लगी रही भीड़ बरौली : रविवार बतरदेह के लिए काला दिन रहा़ बिछावन से उठ कर ग्रामीण […]
ब्लैक संडे. छह लोगों की मौत का पैगाम मिलते ही मचा चीत्कार, शव लाने के लिए निकले लोग
दर्दनाक मौत की सूचना से लोगों कीआंखों से गिरने लगे आंसू
परिजनों को संभालने में ग्रामीणों की देर रात तक लगी रही भीड़
बरौली : रविवार बतरदेह के लिए काला दिन रहा़ बिछावन से उठ कर ग्रामीण अपनी दिनचर्या में लगे ही थे तब तक एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की मनहूस खबर आयी़ मोबाइल से मिले मौत के पैगाम को सुनते ही बतरदेह मठिया टोला में मातमी सन्नाटा छा गया़
एक साथ चार लोगों के मौत की खबर किसी को पचाये नही पच रही थी़
जो जहां था वहीं स्तब्ध रह गया़ वहीं दूसरी तरफ बलिराम सोनी के घर में चीख-चीत्कार मच गया़ सभी पड़ोसियों के कदम बलिराम के घर की ओर चल पड़े़ परिवार के सदस्य हों या पड़ोसी, सबकी जुबां पर मानों ताला लटका हुआ है. चेहरे पर सभी के दर्द के भाव थे तो कइयों की आंखों से आंसू छलक रहे थे़ एक खुशहाल परिवार में रविवार को एकाएक मौत का चीत्कार गूंज रहा था. बता दें कि बरौली थाना के बतरदेह मठिया टोला वार्ड 12 के बलिराम सोनी का सबसे छोटा बेटा आनंद सोनी अपनी पत्नी खुशबू कुमारी, दो वर्षीय बेटे आर्यन कुमार और 10 माह की बेटी आर्या कुमारी के साथ शनिवार को आई-10 कार से दिल्ली के लिए निकला और ठीक 24 घंटे बाद सबकी मौत की खबर घर पहुंची़ एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर कहीं पिता बिलख रहे हैं तो कहीं मां. परिवार के खोने के गम में मां बेहोश पड़ी हुई है.
उसकी स्थिति भी गंभीर बनती जा रही है. गांव के लोग जले हुए शव को मंगाने से लेकर परिजनों को संभालने तक जुटे हुए हैं.कन्नौज के लिए रवाना हुआ भाई : रविवार को पूरे दिन ग्रामीण और सगे-संबंधियों की भीड़ बलिराम सोनी के दरवाजे पर उमड़ी रही़ आनंद के बड़े भाई संजय सोनी और जीतु घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. ग्रामीण और परिजनों को इंतजार है मृतकों के शव का.
पांच साल पूर्व हुई थी आनंद की शादी
बरौली. ठीक पांच साल पूर्व आनंद की शादी धूमधाम से बरौली प्रखंड के भीखमपुर गांव के कारनी साह की बेटी खुशबू से हुई थी.इधर आनंद जब दिल्ली में रह कर अपना कारोबार बढ़ाने लगा तो दामाद के आगे बढ़ने से ससुराल वाले भी खुश थे़ जब खुशबू के दिल्ली जाने की खबर उसके मैके वालों को मिली तो उन्हें खुशी का ठिकाना न रहा. रविवार को जब आनंद के साथ खुशबू की मौत की खबर भीखमपुर में पहुंची तो वहां भी चीख-पुकार मच गयी कहीं खुशबू की मां चीत्कार रही थी, तो कहीं बेटी की मौत पर पिता कारनी साह बेसुध पड़े रहे़
खुशबू के पिता ने कहा कि दिल्ली जाने से एक दिन पहले बेटी से सब लोगों की बात हुई थी़ कौन जानता था कि वह उसकी आखिरी हाल चाल थी़ बड़ा भाई मनीष तत्काल हाल-चाल जानने बतरदेह के लिए चल पड़ा. चार मौतों पर बतरदेह ही नहीं, भीखमपुर में भी खुशबू के घर चीत्कार मचा हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement