सीवान : 31 अक्तूबर को शहर के जेपी चौक से युवती का अपहरण उसके प्रेमी ने कर लिया. इसकी प्राथमिकी प्रेमिका की मां ने एक नवंबर को दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. नगर थाने के एएसआई व कांड के आईओ रविकांत दुबे ने अपहरण के आरोपित जामो बाजार थाने के आलमापुर निवासी इरफान कासिम के घर पहुंच कर मामले की जांच की.
वहां से वह फरार मिला. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. बता दें कि बड़हरिया निवासी एक महिला ने नगर थाने में अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें शादी की नीयत से उसके अपहरण की बात कही गयी थी. इसमें इरफान सहित पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है. महिला की बेटी की शादी तीन दिन बाद होने वाली थी. इसके लिए वह अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने सीवान पहुंची थी. जेपी चौके से उसकी बेटी को अपहरण कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. युवती व आरोपित के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला गया है. इसमें युवती के उस युवक से लगातार बातचीत की बात सामने आयी है. घटना के एक दिन से पहले से लेकर एक दिन बाद तक लगातार कई दौर की बातचीत इन दोनों के बीच हुई है. साथ ही युवक का टावर लोकेशन जेपी चौके के आसपास ही मिला है. लड़की और अपहृत का टावर लोकेशन सीवान जंक्शन पर कई घंटे एक साथ मिला है. अपहरण के आरोपित लड़के का मोबाइल टावर लोकेशन गोरखपुर स्टेशन तक मिलने के बाद बंद मिल रहा है. इससे पुलिस का शक प्रेम प्रसंग की ओर ही अधिक है. फिर भी युवती की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता है. प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम युवती की बरामदगी व आरोपितों की तलाश में जुटी है. शीघ्र ही इसमें सफलता की उम्मीद है.