उदासीनता. योजना के लागू होने से कई समस्याओं का होगा एक साथ समाधान
Advertisement
मास्टर प्लान की योजनाएं रह गयीं अधूरी
उदासीनता. योजना के लागू होने से कई समस्याओं का होगा एक साथ समाधान नयी नगर सरकार से है आस योजना में कूड़ा निस्तारण, ड्रेनेज व वाटर प्यूरीफाई प्लांट पर होना है काम शहर के विकास पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये किये जाते हैं खर्च सीवान : सीवान शहर के विकास का दावा नगर पर्षद द्वारा […]
नयी नगर सरकार से है आस
योजना में कूड़ा निस्तारण, ड्रेनेज व वाटर प्यूरीफाई प्लांट पर होना है काम
शहर के विकास पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये किये जाते हैं खर्च
सीवान : सीवान शहर के विकास का दावा नगर पर्षद द्वारा किया जाता है और नगर पर्षद द्वारा शहर के विकास पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों का खर्च होता है. लेकिन हालात ये हैं कि अब भी शहर में समस्याओं का अंबार है और जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इसी का नमूना है कि करीब एक दशक बाद भी मास्टर प्लान योजना पर अबतक कार्रवाई अधूरी है और यह योजना फाइलों में ही दब कर रह गयी है. शहर की सड़क-नाली सफाई आदि के संबंध में समस्या के निदान के लिए मास्टर प्लान की चर्चा होती है.
लेकिन अबतक इस पर क्रियान्वयन अधूरा रह गया है और यह नगर पर्षद और नगर विकास विभाग की फाइल की शोभा बन कर रह गयी है. कुल मिला कर अगर कहा जाये कि नगर के विकास के लिए कुछ हुआ है और बहुत कुछ होना शेष है, तो यह गलत नहीं है. अब नयी नगर सरकार के गठन से नगर के तीव्र विकास की आस जगी है. साथ ही लोगों को आशा है कि नयी सरकार मास्टर प्लान योजना लागू करेगी. जो एक साथ कई समस्याओं की समाप्ति की कुंजी है.
यह है मास्टर प्लान
सीवान शहर के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए बनायी गयी एक वृहत योजना है मास्टर प्लान. इस योजना के अंतर्गत शहर के ड्रेनेज व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, वाटर प्यूरिफाई प्लांट आदि की योजनाएं हैं. सीवान शहर में जलनिकासी की समस्या काफी पुरानी रही है. इसका कारण शहर में बेतरतीब ढंग से नालियों का निर्माण व मुख्य नाले का अभाव है. मास्टर प्लान के अंतर्गत सभी नालों को जोड़कर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाना है.
इसके तहत नये तरीके से पूरे शहर में नालियों का निर्माण होगा, जिसके तहत मुख्य नाली से लेकर अन्य प्रकार के नालिया बनेगी. एक क्षेत्र से वार्ड के बनावट के अनुसार नालियों का निर्माण होगा जो एक दूसरे से मिलती हुई मुख्य नाले में आकर मिलेगी. शहर में क्षेत्र व सुविधा के अनुसार नाले का प्लान बना कर उसे मुख्य नाले से जोड़ा जायेगा. शहर में आवश्यकता अनुसार अंडर ग्राउंड नाला का निर्माण होगा. साथ ही कूड़ा निस्तारण योजना का काम भी मास्टर प्लान में शामिल है. कूड़े के निस्तारण की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण ही सड़कों पर कूड़े कचरे का अंबार रहता है, जो नालों के जाम होने का एक बड़ा कारण है. वहीं कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था हो जाने से कूड़े के द्वारा कंपोस्ट निर्माण व अन्य योजनाएं हैं.
इससे एक तरफ के कूड़ों के अंबार से मुक्ति मिलेगी. साथ ही इसके निस्तारण हो जाने से प्रदूषण की समस्या व सुरसा की तरह बढ़ रहे इसके अंबार पर भी नियंत्रण लग सकेगा. साथ ही इस योजना से नगर पर्षद के आमदनी बढ़ने के साथ हीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.मास्टर प्लान के अंतर्गत वाटर प्यूरिफाई प्लांट की भी स्थापना की जानी है, जिससे नाले के गंदे पानी पर शोधन कर उसे उपयोग लायक बनाया जा सकेगा. साथ ही नाले के गंदे पानी से दूषित हो रही दाहा नदी की भी रक्षा हो सकेगी.
यह है मास्टर प्लान
सीवान शहर के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए बनायी गयी एक वृहत योजना है मास्टर प्लान. इस योजना के अंतर्गत शहर के ड्रेनेज व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, वाटर प्यूरिफाई प्लांट आदि की योजनाएं हैं. सीवान शहर में जलनिकासी की समस्या काफी पुरानी रही है. इसका कारण शहर में बेतरतीब ढंग से नालियों का निर्माण व मुख्य नाले का अभाव है. मास्टर प्लान के अंतर्गत सभी नालों को जोड़कर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाना है. इसके तहत नये तरीके से पूरे शहर में नालियों का निर्माण होगा,
जिसके तहत मुख्य नाली से लेकर अन्य प्रकार के नालिया बनेगी. एक क्षेत्र से वार्ड के बनावट के अनुसार नालियों का निर्माण होगा जो एक दूसरे से मिलती हुई मुख्य नाले में आकर मिलेगी. शहर में क्षेत्र व सुविधा के अनुसार नाले का प्लान बना कर उसे मुख्य नाले से जोड़ा जायेगा. शहर में आवश्यकता अनुसार अंडर ग्राउंड नाला का निर्माण होगा. साथ ही कूड़ा निस्तारण योजना का काम भी मास्टर प्लान में शामिल है. कूड़े के निस्तारण की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण ही सड़कों पर कूड़े कचरे का अंबार रहता है, जो नालों के जाम होने का एक बड़ा कारण है. वहीं कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था हो जाने से कूड़े के द्वारा कंपोस्ट निर्माण व अन्य योजनाएं हैं.
इससे एक तरफ के कूड़ों के अंबार से मुक्ति मिलेगी. साथ ही इसके निस्तारण हो जाने से प्रदूषण की समस्या व सुरसा की तरह बढ़ रहे इसके अंबार पर भी नियंत्रण लग सकेगा. साथ ही इस योजना से नगर पर्षद के आमदनी बढ़ने के साथ हीं रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.मास्टर प्लान के अंतर्गत वाटर प्यूरिफाई प्लांट की भी स्थापना की जानी है, जिससे नाले के गंदे पानी पर शोधन कर उसे उपयोग लायक बनाया जा सकेगा. साथ ही नाले के गंदे पानी से दूषित हो रही दाहा नदी की भी रक्षा हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement