27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी वस्तुओं के बहिष्कार से कुम्हारों में दिखा उत्साह

दरौंदा : चीनी ड्रैगन की फुफकार को स्थानीय कुम्हार ललकार रहे हैं. दीपावली के करीब आते ही इनकी चाक की रफ्तार बढ़ गयी है. ये दिन-रात एक कर मिट्टी के दीये बनाने में जुटे हैं. हाल के वर्षों में बाजार में बिक रहे चाइनीज सामान ने इनके कारोबार में मंदी ला दी थी, लेकिन इस […]

दरौंदा : चीनी ड्रैगन की फुफकार को स्थानीय कुम्हार ललकार रहे हैं. दीपावली के करीब आते ही इनकी चाक की रफ्तार बढ़ गयी है. ये दिन-रात एक कर मिट्टी के दीये बनाने में जुटे हैं. हाल के वर्षों में बाजार में बिक रहे चाइनीज सामान ने इनके कारोबार में मंदी ला दी थी, लेकिन इस वर्ष चीन से डोकलाम में तनातनी और दरौंदा में चाइनीज आइटम की बहिष्कार किये जाने की बातों ने इनकी उम्मीदें बढ़ा दी हैं.
चीन अपनी गीदड़ भभकियों से भारत को डराना चाहता था. यह स्थिति तब है जब भारत चीन को अपना माल बेचने के लिए एक बड़ा बाजार देता है. भारतीय बाजार को भांपते हुए चीन द्वारा हर तरह के माल बाजार में उतारे जाते हैं. यहां तक कि देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी बनाकर चीन भारतीय बाजार में उतारता है.
खासकर दिवाली में तो लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, लड़ियां, झालर, पटाखे सहित अन्य चाइनीज सजावटी सामान से बाजार पट जाता है. लोग इसकी खरीदारी भी करते हैं. लेकिन लोगों में इस बार चाइनीज सामान के प्रति कोई विशेष रुचि नहीं दिख रही है.
सस्ता है, लेकिन टिकाऊ नहीं : ऐसा नहीं कि जो सामान चीन बनाकर भारतीय बाजार में बेचता है, उसका उत्पादन भारत में नहीं होता है. यह अलग बात है कि भारतीय उत्पाद की कीमत चीन के मुकाबले अधिक होती है और चाइनीज सामान सस्ता होता है. इसके साथ ही यह भी सच है कि चाइनीज उत्पाद सस्ते तो होते हैं, लेकिन टिकाऊ नहीं होते.
दीपावली के करीब आते हीं बढ़ जाती है चाक की रफ्तार
बहरहाल, दीवाली करीब है, तो बाजार में चाइनीज आइटम पसरने लगे हैं और परंपरागत तौर पर दीये बनाने वालों के हाथों में तेजी आ गयी है. दीया बनाने वाले रामबिलास पंडित बताते हैं कि लोग भले ही दीवाली में दीये जलाने की अपनी परंपराओं को छोड़ दें, लेकिन हम तो उसका निर्वाह आज भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें