36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती: मानक पूरा नहीं करनेवाले पैथोलॉजी जांच केंद्रों पर लगेगा ताला, बिना विशेषज्ञ नहीं चलेंगे पैथोलॉजी सेंटर

सीवान: शहर की गली-गली में मानक को पूरा किये बिना खुले पैथोलॉजी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के करीब 30 से अधिक पैथोलॉजी जांच केंद्रों को नोटिस देकर निर्धारित दो प्रोफाॅर्मा में बिंदुवार ब्योरा मांगा है. विभाग का पत्र मिलने के तीन दिनों […]

सीवान: शहर की गली-गली में मानक को पूरा किये बिना खुले पैथोलॉजी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के करीब 30 से अधिक पैथोलॉजी जांच केंद्रों को नोटिस देकर निर्धारित दो प्रोफाॅर्मा में बिंदुवार ब्योरा मांगा है. विभाग का पत्र मिलने के तीन दिनों के अंदर जांच केंद्रों को सूचनाएं विभाग को उपलब्ध करा देनी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सीडब्ल्यूजेसी संख्या-20444/2014 इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट(बिहार चैप्टर) बनाम बिहार सरकार के मामले के आलोक में उक्त निर्णय लिया है.
फॉर्म एक और दो में पैथोलॉजी जांच केंद्रों को देनी है जानकारी : स्वास्थ्य विभाग ने फॉर्म एक और दो में पैथोलॉजी जांच केंद्रों से विस्तृत जानकारी मांगी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों के अब पैथोलॉजी जांच केंद्र नहीं चलेंगे. अब तक देखने को मिलता था कि कोई लैब टेक्नीशियन जांच केंद्र खोलकर जांच करने लगता था.

पैथोलॉजी जांच केंद्रों को दोनों फॉर्मों की शर्तों को पूरा करना है. लेकिन जांच केंद्र चलाने के लिए उन्हें कम-से-कम फॉर्म एक की सभी शर्तों काे पूरा करना अनिवार्य है. फॉर्म एक में संस्था का नाम, डॉक्टर व उनके पिता का नाम, डॉक्टर की शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, विशेषज्ञ प्रमाणपत्र की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, एमसीआई रजिस्ट्रेशन की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, पैन व आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, फॉर्म 16 या आयकर रिटर्न की फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज का फोटो देना अनिवार्य है.

क्या कहते हैं जिम्मेदार
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में पैथोलॉजी जांच केंद्रों से दो निर्धारित फॉर्मों में सूचनाएं मांगी गयी हैं. मानक पूरा नहीं करने वाले जांच केंद्रों के विरुद्ध विभाग कार्रवाई करेगा.
डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें