28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में मोबाइल व दो सिम बरामद

सीवान : जेल से रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला सामने आने के बाद एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने चार घंटे छापेमारी की. छापेमारी सोमवार की देर संध्या की गयी. इस दौरान जेल के सभी वार्डों को पुलिस ने खंगाला. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वार्ड 15 से एक सिम […]

सीवान : जेल से रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला सामने आने के बाद एसडीएम श्याम बिहारी मीना व एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने चार घंटे छापेमारी की. छापेमारी सोमवार की देर संध्या की गयी. इस दौरान जेल के सभी वार्डों को पुलिस ने खंगाला. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वार्ड 15 से एक सिम लगा मोबाइल व दो सिम कार्ड सहित फोन डायरी बरामद की. मंडल कारा से रंगदारी व धमकी देने का मामला कोई नया नहीं है. मामले में जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने मुफस्सिल थाने में दो बंदियों पर मोबाइल बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें कैदी धर्मेंद्र यादव व पवन कुमार को आरोपित किया गया है.

छापेमारी रात 11 बजे से 2 बजे तक चली. इस दौरान कैदियों में हड़कंप मचा रहा. रंगदारी व धमकी देने का मामला सामने आने के बाद डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह ने छापेमारी का आदेश दिया था. छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस बल व पुलिस अधिकारी शामिल थे. इस दौरान जेल में बंद कुख्यातों के वार्ड को पूरी तरह खंगाला गया.
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि जेल से धमकी व रंगदारी के कई मामले सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि पत्रकार हत्याकांड में जेल में बंद लड्डन मियां द्वारा जेल से धमकी और साजिश का मामला सामने आया था. वहीं, जेल में बंद विश्वकर्मा बिंद के गुर्गों द्वारा हुसैनगंज में धमकी का मामला सामने आया था. इन दोनों के वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. एसपी ने बताया कि बरामद सिम का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. साथ ही बरामद फोन डायरी को भी खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें