सीवान : कुख्यात राजा खान उर्फ राजा मियां के खिलाफ अभियान को अंजाम तक पहुंचाने वाले पांच थानाध्यक्ष पुरस्कृत होंगे. इस अभियान में शामिल बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सराय ओपी थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष अमित कुमार व नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल शामिल रहे थे.
30 सितंबर की रात पुलिस टीम ने राजा खान का पीछा किया था, जहां से भागते हुए वह बसंतपुर के बसांव चंवर में छिप गया था. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोलियां भी चलायी थीं, लेकिन पुलिस उसे जिंदा पकड़ना चाहती थी, ताकि उससे जुड़े अन्य राज भी खुल सके.
30 सितंबर की रात से इन पांचों पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसका घेराव जारी रखा. साथ ही साथ संयम भी बनाये रखा. लेकिन, अंधेरे का लाभ उठा कर राजा खान नबीगंज ओपी के खवासपुर गांव में एक घर में छिप गया. इसके बाद वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये. राजा ने घर से गोलियां भी दागीं. पुलिस चाहती, तो राजा पर कार्रवाई कर सकती थी. लेकिन लोगों की भारी भीड़ में पुलिस की कार्रवाई में आम लोगों को क्षति पहुंच सकती थी.
उग्र भीड़ राजा खान पर टूट पड़ी, तब भी पुलिस ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया था. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि राजा मामले में इन पांचों सब इंस्पेक्टरों की कार्रवाई व भूमिका उचित रही, जो परिस्थिति के अनुसार आवश्यक थी. इन पांचों को पुरस्कृत किया जायेगा.