27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरदिया विवाद मामले में प्राथमिकी

पचरुखी : थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में सर्कस के दौरान हुए विवाद के बाद दूसरे दिन भी गांव में तनाव की स्थिति बरकरार रही. हर गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारियों का नजर रही. पूरे दिन हरदिया गांव में सन्नाटा पसरा रहा. बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद और थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह पूरी […]

पचरुखी : थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में सर्कस के दौरान हुए विवाद के बाद दूसरे दिन भी गांव में तनाव की स्थिति बरकरार रही. हर गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारियों का नजर रही. पूरे दिन हरदिया गांव में सन्नाटा पसरा रहा. बीडीओ डॉ इस्माइल अंसारी, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद और थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ अभी मामले को शांत कराने में जुटे रहे.
सोमवार की रात हरदिया मिडिल स्कूल में सर्कस का प्रोग्राम चल रहा था. सर्कस में काम कर रही युवती को गांव के ही एक युवक ने विदेशी मुद्रा देना चाहा और वह कुर्सी पर चढ़ गया. इससे कुर्सी टूट गयी, जो विवाद का कारण बना. इस मामले में दो मामले थाने में दर्ज कराये गये हैं. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित हरदिया गांव का अप्पू नट है. एक पक्ष के सतेंद्र प्रसाद के बयान पर नौ लोगों को नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है. इनमें इमरोज, अप्पू नट, सहनूर मियां, महबूब, प्रवेज, सफी अहमद, इरफान, सद्दाम हुसैन, अजीज शामिल हैं.
वहीं सफी अहमद के ब्यान पर सुरेंद्र कुमार समेत नौ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इनमें सुरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, निर्मल राम, फगुनी राम, ललन मांझी, इंद्र मांझी शामिल हैं. थानाप्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को जेल तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें